छोटे-मोटे काम के लिए लोगों को न आना पड़े जिला मुख्यालय, तहसील स्तर पर ही करें उनकी समस्या का निराकरण- कलेक्टर श्री व्यास
November 6, 2024पटवारी और शाखा लिपिक फाइल दबाकर बैठे हो तो करें कार्यवाही
राजस्व विभाग को आम जनता का विश्वास जितना होगा
लम्बे समय से एक ही जगह पर जमे बाबू का टेबल करें चेंज
राजस्व प्रकरणों को समय-सीमा के भीतर निराकरण करना सुनिश्चित करें
जशपुर, 06 नवम्बर 2024/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राजस्व प्रकरणों के निराकरण को लेकर बेहद ही संवेदनशील है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने राजस्व संबंधी सभी आवेदनों का संवेदनशीलता से निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों का विश्वास जीतना होगा। इसके लिए सार्थक प्रयास करना होगा। लोगों को छोटे-मोटे काम के लिए जिला मुख्यालय आने की आवश्यकता न पड़े, ग्रामवासियों का काम तहसील स्तर पर ही हो जाए ऐसा प्रयास करें।
कलेक्टर राजस्व अधिकारियों को बंटाकन, सीमांकन, नामांतरण, अभिलेख सुधार, खाता विभाजन, आय जाति निवास और अन्य प्रकरणों को समय सीमा के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को लम्बे समय से एक ही टेबल पर बैठे बाबूओं का शाखा बदलने के निर्देश दिए हैं और जिन बाबू द्वारा अनावश्यक फाइल रोक कर रखा जा रहा है उनके ऊपर कारवाई करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने लोगों को राजस्व संबंधी आवेदन किस प्रकार प्रस्तुत करना है और उसकी प्रक्रिया क्या है के बारे में जानकारी देने के लिए तहसील कार्यालय, एसडीएम कार्यालय और सार्वजनिक जगहों पर बैनर पोस्टर लगवाने और लोगों से अपील करने के निर्देश दिए हैं। ताकि आम नागरिक सही जगह और व्यवस्थित तरीके से अपना आवेदन जमा कर सके। कलेक्टर ने कहा कि किसी भी प्रकरण में पटवारी प्रतिवेदन देने में लापरवाही करते हैं तो ऐसे पटवारी पर भी कार्रवाई किया जावे। इस अवसर पर बैठक में अपर कलेक्टर श्री प्रदीप साहू, डिप्टी कलेक्टर सहित सभी एसडीएम एवं राजस्व विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।