कोचिया, बिचौलिए की जानकारी मिलने पर तत्काल कार्यवाही करने के भी दिए निर्देश.
जिले के लघु और सीमांत किसानों से भी प्राथमिकता से खरीदी करने के दिए गये निर्देश.
जशपुर, 7 नवम्बर / सरगुजा कमिश्नर श्री गोविंद राम चुरेंद्र ने विगत दिवस जशपुर जिले के बगीचा विकास खंड का आकस्मिक निरीक्षण किया और जनपद कार्यालय के सभा-कक्ष में विकास खंड अधिकारियों की धान खरीदी के संबंध में बैठक ली। इस अवसर पर श्री ए.के. तिर्की सहायक पंजीयक, ए.के. आजाद, नोडल अधिकारी अपेक्स बैंक जशपुर जनपद सीईओ, खाद्य निरीक्षक बगीचा, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
सरगुजा कमिश्नर ने धान खरीदी केंद्र में सारी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। खरीदी केंद्र में कांटा-बांट, कम्प्यूटर आपरेटर, तराजू बाट और किसानों के लिए छाया, पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने अवैध धान को रोकने के लिए टीम गठित करने के लिए कहा और कोचिया, बिचौलिए की जानकारी मिलने पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। सरगुजा कमिश्नर ने धान खरीदी केन्द्र बगीचा में सारी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
सरगुजा कमिश्नर ने कहा कि 14 नवंबर से धान खरीद शुरू होने वाली है। उन्होंने जिले के लघु और सीमांत किसानों से भी प्राथमिकता से खरीदी करने के निर्देश दिए हैं।