एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर रात्रि में लगातार कर रहे थाना-चौकी का आकस्मिक निरीक्षण : लंबित मामलों के धीमी गति से निकाल पर प्रभारियों व विवेचकों को दी कड़ी चेतावनी.

Advertisements
Advertisements

सूरजपुर, 8 नवंबर / बुधवार की देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर अचानक दुरस्थ स्थित थाना-चौकी के आकस्मिक निरीक्षण पर निकले। दुरस्थ थाना-चौकी क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का हाल जाना। उनके द्वारा रात्रि में थाना प्रतापपुर व चौकी खड़गवां का आकस्मिक निरीक्षण कर मौजूद बल एवं रात्रि गश्त का ब्यौरा लिया। आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए अधिकारी व जवानों को सजगता के साथ रात्रि गश्त करने एवं कानून व्यवस्था ड्यूटी के दौरान सुरक्षा के सारे उपकरण साथ में रखने तथा पुलिस थानों में किसी भी शिकायत अथवा घटना की जांच निष्पक्ष एवं पारदर्शी करने के निर्देश दिए।

एसएसपी सूरजपुर ने थाना-चौकी प्रभारियों को कड़े स्वर में कहा कि रात्रि के समय विपरित परिस्थिति अथवा घटना-दुर्घटना होने पर रिस्पांश टाईप में पुलिस मौके पर पहुंचे यह सुनिश्चित किया जाए। प्रभारियों को कहा कि क्षेत्र में किसी प्रकार की अवैध गतिविधि या अवैध कारोबार न हो, ऐसी कोई भी सूचना प्राप्त होने पर संबंधित प्रभारी इसके लिए जिम्मेवार होंगे और उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। गंभीर अपराधों, महिला एवं बच्चों से संबंधित मामलों में त्वरित एवं कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने पर जोर दिया। प्रभारियों की मौजूदगी में थाना-चौकी का रिकार्ड, लंबित मामलों की डायरी, शिकायत एवं गुम इंसान की दस्तयाबी के प्रयासों को देखा और निकाल की स्थिति धीमी होने पर थाना-चौकी प्रभारी सहित विवेचकों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, लंबित मामलों के निराकरण में तेजी लाए।

आकस्मिक निरीक्षण के दौरान एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने मौजूद प्रभारी, विवेचक एवं जवानों को कहा कि क्षेत्र में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सारे इंतजाम किए जाए, असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करें, गुंडे एवं बदमाश प्रकृति के लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस थाने में आने वाले फरियादी को सम्मान के साथ बैठा कर उनकी शिकायत को गंभीरता से सुना जाए, शिकायतों का समय से निराकरण किया जाए। इसके अलावा पुलिस थाने में आने वाले किसी भी फरियादी को कोई भी परेशानी न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने पुलिस थाने में लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। थाना-चौकी प्रभारी को पुलिस गश्त व्यवस्था मजबूत करने, आमजन से आपसी समन्वय स्थापित करने, सभी पुलिसकर्मी को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए आमजन की सुरक्षा के लिए लगातार कार्य करते रहने के साथ ही पुलिस अधिकारी व जवानों को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रोत्साहित भी किया।

थाना-चौकी प्रभारियों को राउंड द क्लॉक रात्रि गश्त करने, रात में अधिकारी व जवानों को ड्यूटी लगाने की जवाबदेही थाना-चौकी प्रभारी की है। रात्रि गश्त में लापरवाही हुई, तो सीधे तौर पर प्रभारी जिम्मेवार होंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रात्रि में आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए लगातार रात्रि गश्त तेज करने का निर्देश दिये।

बिना अनुमति के थाना-चौकी प्रभारी अपने क्षेत्र से न जाए बाहर। एसएसपी ने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान थाना-चौकी प्रभारियों को बिना अनुमति के थाना-चौकी क्षेत्र से बाहर न जाने के निर्देश दिए। विवेचना सहित आरोपियों की धरपकड़ के लिए बाहर जाने के पूर्व विधिवत् अनुमति लेकर जाए। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक बल थाना-चौकी के आसपास ही निवास कराना सुनिश्चित करें, जिससे किसी आपात स्थिति में बल फौरन मौके पर पहुंच सके और स्थिति को नियंत्रित किया जा सके। इस दौरान एसडीओपी प्रतापपुर अरूण नेताम व थाना-चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!