किराये के दो मकानों में चोरी के मामले में सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही : चंद घंटे के भीतर मामलों में दो आरोपी किये गये गिरफ्तार… भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा में.

Advertisements
Advertisements

अंबिकापुर, 8 नवंबर / प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि थाना गांधीनगर अंतर्गत चोरी के दो प्रकरणों में प्रार्थिया दीपमाला तिर्की एवं अनुकम्पा एक्का साकिन सुभाषनगर गांधीनगर द्वारा दिनांक 07/11/2024 को थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि घटना दिनांक 05 नवंबर 2024 एवं 06 नवंबर 2024 को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा प्रार्थियों के किराये के मकान में अंदर घुसकर गैस सिलेंडर कुल 02 नग, सिलाई मशीन 01 नग एवं घरेलु सामान एवं 01 ट्रॉली बैग कपड़े सहित कुल कीमत लगभग 25000/- रुपये की चोरी कर ले गया हैं। प्रार्थियों की रिपोर्ट पर पहले प्रकरण में थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 656/24 धारा 331(3), 305, 3(5) बी.एन.एस. एवं दूसरे प्रकरण में अपराध क्रमांक 657/24 धारा 331(4), 305, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा घटना-स्थल का निरीक्षण कर आस-पास के सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन कर मामले के संदेहियों की धरपकड़ कर पूछताछ की गई। आरोपियों द्वारा अपना नाम (01) रमेश सिदार उम्र 18 वर्ष साकिन सुभाषनगर गांधीनगर, (02) अक्षय पटेल उम्र 20 वर्ष साकिन सिलसिला चौकी रघुनाथपुर हाल मुकाम गांधीनगर सब्जी बाजार के पास थाना गांधीनगर का होना बताया गया। आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर उपरोक्त दोनों किराये के मकान में घुसकर चोरी की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपियों के निशानदेही पर गैस सिलेंडर कुल 02 नग, सिलाई मशीन 01 नग एवं घरेलु सामान एवं 01 ट्रॉली बैग कपड़े सहित कुल कीमत लगभग 25000/- बरामद किया गया हैं, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं।

error: Content is protected !!