जनजाति गौरव दिवस पद-यात्रा के सफल आयोजन हेतु पेट्रोल पंप संगठन के साथ कलेक्टर की बैठक संपन्न : पेट्रोल पंप संचालकों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश.

जनजाति गौरव दिवस पद-यात्रा के सफल आयोजन हेतु पेट्रोल पंप संगठन के साथ कलेक्टर की बैठक संपन्न : पेट्रोल पंप संचालकों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश.

November 10, 2024 Off By Samdarshi News

जशपुर,10 नवंबर / आगामी 13 नवंबर को होने वाले जनजाति गौरव दिवस पद-यात्रा को ले कर कलेक्टर ने आज पेट्रोल पंप संचालकों की बैठक ली, बैठक में पद-यात्रा के रूट में आने वाले सभी पेट्रोल पंपों में पर्याप्त पेयजल व्यवस्था और शौचालय की सफाई के साथ पानी की व्यवस्था सुगम करने के निर्देश दिए है। जिसे जिला पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने सहर्ष स्वीकार कर पद-यात्रा में आने वाले मेहमानों का स्वागत के साथ पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया है।

ज्ञात हो कि जशपुर में 13 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस पदयात्रा की विशाल रैली आने वाली है, जिसमें हजारों की संख्या में लोग पहुंचेंगे, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन सफल आयोजन हेतु लगातार सभी संगठन प्रमुखों, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों से बैठक ले रहा है। आपको बता दें कि 13 नवंबर को कार्यकम का शुभारंभ पुरनानगर सभा स्थल से हो कर रैली का विभिन्न मार्गों से होते हुए रणजीता स्टेडियम में समापन होगा।