बृजमोहन में साहस हो तो अपने कथित 5000 करोड़ के विकास कार्य की सूची जारी करें, 34 साल में बृजमोहन ने दक्षिण को विकास से दूर रखा – सुशील आनंद शुक्ला

बृजमोहन में साहस हो तो अपने कथित 5000 करोड़ के विकास कार्य की सूची जारी करें, 34 साल में बृजमोहन ने दक्षिण को विकास से दूर रखा – सुशील आनंद शुक्ला

November 10, 2024 Off By Samdarshi News

रायपुर, 10 नवम्बर 2024/ बृजमोहन अग्रवाल की पत्रकार वार्ता का जबाब देते हुए कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा की बृजमोहन अग्रवाल 8 बार रायपुर दक्षिण से विधायक थे लेकिन अपने निर्वाचन क्षेत्र को उन्होंने विकास से दूर रखा। चुनाव मे वे झूठा दावा कर रहे की उन्होंने 5000 करोड़ का विकास कार्य करवाया है.। उनको चुनौती है की वे अपने विधायक के कार्यकाल के विकास कार्यों की जो दक्षिण विधान सभा मे हुआ है उसकी सूची सार्वजनिक करें।

कांग्रेस संचार प्रमुख ने कहा की रायपुर शहर की चारो विधानसभा क्षेत्रो मे सबसे कम विकास कार्य रायपुर दक्षिण मे हुआ है जबकि बृजमोहन अग्रवाल 15 सालो तक मंत्री थे उसके बावजूद यह क्षेत्र विकास की मूल भूत सुविधाओं से वँचित है।

कांग्रेस संचार प्रमुख ने कहा कि दक्षिण को राजनैतिक पर्यटन का स्थल तो बृजमोहन ने बना दिया 11 महीना पहले विधायक बने थे क्यों इस्तीफा दिया जनता पर चुनाव का बोझ क्यों डाला ज़ब मन किया चुनाव लड़ लिए ज़ब मन किया इस्तीफा दे दिए भाजपा के कारण जनता कि गाढ़ी कमाई का पैसा उपचुनाव मे खर्चा हो रहा जनता इसका हिसाब भाजपा के खिलाफ मतदान कर लेगी। जनता ने दक्षिण से भाजपा का विधायक चुना था भाजपा ने उससे इस्तीफा दिलवाया है।

कांग्रेस संचार प्रमुख ने कहा कि इस बार जनता बदलाव के मूड मे है जनता अब दक्षिण मे कांग्रेस के युवा प्रत्याशी आकाश शर्मा के पक्ष मे मतदान करेंगी। दक्षिण के चुनाव सक्रिय बनाम निष्क्रिय हो चुका है। बृजमोहन भूल रहे है कभी वे भी युवा थे और गुमनाम थे रायपुर कि जनता ने उनको नामदार बनाया था अबकी बार युवा आकाश को जनता आशीर्वाद देगी। सुनील सोनी को अनेक अवसर मिला लेकिन वो जनता कि सेवा मे सफल साबित नहीं हुए।