सरगुजा पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर की गई कड़ी कार्यवाही : मामलों में सात आरोपी किये गए गिरफ़्तार…आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही.
November 11, 2024थाना कोतवाली एवं थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के विरुद्ध 36 (च) आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही.
अवैध शराब बिक्री के मामले में चौकी केरजू द्वारा 01 प्रकरण दर्ज कर 04 लीटर महुआ शराब एवं 100 रुपये बिक्री रकम की गई जप्त.
मामले के आरोपियों को प्रकरण में गिरफ्तार कर की जा रही अग्रिम वैधानिक कार्यवाही.
अंबिकापुर, 11 नवंबर / सरगुजा पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन कर आम नागरिकों में क्षोभ उत्पन्न करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर धरपकड़ की जा रही हैं। इसी क्रम में प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल दिनांक 10 नवंबर को थाना कोतवाली एवं थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा सार्वजानिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करते हुए कुल 07 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर सख्त वैधानिक कार्यवाही की गई हैं, साथ ही चौकी केरजू द्वारा अवैध शराब बिक्री के मामले में 01 प्रकरण दर्ज कर 04 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई हैं।
थाना कोतवाली पुलिस टीम को पेट्रोलिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ व्यक्ति सार्वजनिक स्थान गाड़ाघाट खैरबार रोड़ किनारे शराब का सेवन कर रहे हैं। पुलिस टीम द्वारा मामले में कार्यवाही करते हुए मौक़े से आरोपियों पर दबिश दी गई, जिसमें 06 व्यक्ति आम जगह पर शराब का सेवन करते पाये गए, पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपना नाम (01) युवांश गुप्ता उम्र 19 वर्ष साकिन अम्बिकापुर, (02) सेंटी गुप्ता उम्र 19 वर्ष साकिन अम्बिकापुर, (03) अरुण गुप्ता उम्र 25 वर्ष साकिन गायबुड़ा थाना बगीचा जिला जशपुर, (04) आकाश यादव उम्र 28 वर्ष साकिन पटोरा लुन्ड्रा, (05) शंकर यादव उम्र 35 वर्ष साकिन घुघरी बगीचा जशपुर, (06) मनोहर बेहरा उम्र 40 वर्ष साकिन लरंगा थाना सन्ना जिला जशपुर का होना बताया गया। थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा कन्या महाविद्यालय मैदान परिसर के पास से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ की गई, आरोपी द्वारा अपना नाम आदर्श गुप्ता उम्र 26 वर्ष साकिन गांधीनगर अम्बिकापुर का होना बताया गया, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली एवं थाना मणीपुर में 36(च) आबकारी एक्ट का कुल 04 प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, इसके साथ ही चौकी केरजू द्वारा अवैध महुआ शराब बिक्री के मामले में कार्यवाही करते हुए धनेश्वर चौहान उम्र 52 वर्ष साकिन कुनमेरा चौकी केरजू के कब्जे से कुल 04 लीटर अवैध महुआ शराब एवं बिक्री रकम 100/- रुपये कुल कीमत 500/- रुपये जप्त कर आरोपी के विरुद्ध 34(1)क, ख आबकारी एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक दुर्गेश्वरी चौबे, चौकी प्रभारी केरजू सहायक उपनिरीक्षक राजेश्वर महंत, सहायक उपनिरीक्षक देवनारायण यादव, सहायक उपनिरीक्षक अरुण दुबे, सहायक उपनिरीक्षक अनिल पाण्डेय, प्रधान आरक्षक रजनीकांत मिश्रा, प्रधान आरक्षक दिलिप भगत, प्रधान आरक्षक अजय पाण्डेय, महिला आरक्षक पूनम पैंकरा, आरक्षक शिवमूरत किंडो, आरक्षक आनंद मिंज, सैनिक सुनील गुप्ता सम्मिलित रहे।