महिला बाल विकास अंतर्गत पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा के लिए नोडल अधिकारी, उड़नदस्ता दल एवं आर्ब्जवर नियुक्त
January 19, 202223 जनवरी 2022 को दो पालियों में होगा भर्ती परीक्षा, कुल 5334 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
जशपुर. छतीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा महिला बाल विकास अंतर्गत पर्यवेक्षक पदों हेतु भर्ती परीक्षा 23 जनवरी 2022 दिन रविवार को दो पालियों में किया जाएगा। प्रथम पाली में खुली सीधी भर्ती परीक्षा तक पूर्वान्ह 09 बजे से 12.15 बजे तक परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1901 से 1910 कुल 10 केन्द्रों में आयोजित किया जावेगा। इसी प्रकार द्वितीय पाली में परिसीमित सीधी भर्ती परीक्षा अपरान्ह 2 बजे से सांय 5.15 बजे तक परीक्षा केन्द्र 1901 से 1903 कुल 03 केंद्रों में आयोजित किया जाएगा। उक्त परीक्षा में कुल 5334 अभ्यर्थी सम्मिलित होगें।
कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर ने परीक्षा के सुचारू संचालन, परीक्षा केन्द्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं अनुचित साधनों के रोकथाम तथा परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण हेतु आर्ब्जवर निुयक्त किया है। संयुक्त कलेक्टर श्री सचिन भुतड़ा को नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार जशपुर श्री सुशील कुमार को नियुक्त किया गया है। साथ ही उड़नदस्ता दल भी बनाया गया हैं जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री बालेश्वर राम, प्रभारी तहसीलदार मनोरा श्री सहोदर राम पैंकरा, प्रभारी तहसीलदार दुलदुला श्री लक्ष्मण कुमार राठिया शामिल है।
जिसके अंतर्गत परीक्षा केन्द्र शासकीय रामभजन राय एनईएस पी.जी कॉलेज जशपुर के लिए आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. एल. आर भगत, शासकीय कन्या महारानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लिए कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री टी. एक्का, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लिए सहायक संचालक ग्राम तथा नगर निवेश श्री भवानी शंकर ताम्रकार, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर के लिए उप अभियंता सेतु निर्माण उप संभाग जशपुर श्री अमितेश किन्डो, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गम्हरिया के लिए सहायक अभियंता क्रेडा श्री संदीप बंजारे, शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ड़ोडकाचौरा जशपुर के लिए कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री ललित वाल्टर तिर्की, सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर के लिए सहायक संचालक उद्यानिकी श्री आर.एस.तोमर, संत जेवियर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर के लिए क्षेत्र संयोजक सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग जशपुर श्री रघुनाथ राम, जशपुरांचल अंग्रेजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मधुवनटोली के लिए जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री संतोष श्रीवास्तव एवं प्रताप बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोलेंग के लिए प्रभारी सर्व शिक्षा राजीव गांधी शिक्षा मिशन जशपुर श्री एन.के. सिन्हा को आर्ब्जवर नियुक्त किया गया है।