सरगुजा पुलिस द्वारा अवैध महुआ शराब बिक्री एवं सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्ति पर की गई कार्यवाही : मामले के आरोपियों को प्रकरण में गिरफ्तार कर की जा रही अग्रिम वैधानिक कार्यवाही.

सरगुजा पुलिस द्वारा अवैध महुआ शराब बिक्री एवं सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्ति पर की गई कार्यवाही : मामले के आरोपियों को प्रकरण में गिरफ्तार कर की जा रही अग्रिम वैधानिक कार्यवाही.

November 11, 2024 Off By Samdarshi News

अंबिकापुर. सरगुजा पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन कर आम नागरिकों में क्षोभ उत्पन्न करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर धरपकड़ की जा रही हैं। इसी क्रम में कल दिनांक 10 नवंबर को थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर सख्त वैधानिक कार्यवाही की गई हैं, साथ ही थाना लखनपुर पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब बिक्री के मामले में 01 प्रकरण दर्ज कर 02 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई हैं।

थाना मणीपुर पुलिस टीम को पेट्रोलिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति लक्ष्मीपुर पीताम्बर पेट्रोल पम्प के पास मेन रोड़ आम जगह में शराब का सेवन कर रहे हैं। पुलिस टीम द्वारा मौक़े पर पहुंच कर देखा गया कि मौक़े पर 01 व्यक्ति को आम जगह पर शराब का सेवन करते पकड़ा गया। पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना नाम कुलपत निर्मलकर उम्र 30 वर्ष साकिन बिल्हा बिलासपुर का होना बताया गया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना मणीपुर में 36(च) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही थाना लखनपुर द्वारा अवैध महुआ शराब बिक्री के मामले में कार्यवाही करते हुए दशरथ विश्वकर्मा उम्र 52 वर्ष साकिन कुंवरपुर लखनपुर के कब्जे से कुल 02 लीटर अवैध महुआ शराब कुल कीमत 200/- रुपये जप्त कर आरोपी के विरुद्ध 34(1)क आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।