बिना सूचना के शाला से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर होगी कड़ी कार्यवाही – बी.ई.ओ. सतीश प्रकाश सिंह

Advertisements
Advertisements

पात्र सभी विद्यार्थियों का दो दिवस के भीतर शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने बी.ई.ओ. ने दिए निर्देश

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,  

नगरी-धमतरी, वनांचल क्षेत्र स्थित आदिवासी विकासखंड नगरी अंतर्गत संचालित प्राथमिक शाला साल्हेभाठ में दिनांक 18 जनवरी को शिक्षकों के अनुपस्थित रहने की जानकारी प्राप्त होने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह द्वारा रमेश कुमार मंडावी प्रभारी प्रधान पाठक सहायक शिक्षक एल.बी. तथा वीरेन्द्र कुमार देवांगन सहायक शिक्षक एल.बी. को स्पष्टीकरण जारी कर कार्यवाही की गयी है | इस सम्बन्ध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने विकासखंड नगरी अंतर्गत संचालित संस्था  प्रमुखों एवं संकुल शैक्षिक समन्वयकों को शासन द्वारा निर्धारित नियमानुसार विद्यालय संचालन करने तथा कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से मध्यान्ह भोजन योजना का लाभ प्रदान करने हेतु निर्देशित किये है | बी.ई.ओ. श्री सिंह ने सभी संस्था प्रमुखों एवं संकुल शैक्षिक समन्वयकों को निर्देशित किया है कि वनांचल क्षेत्र स्थित शालाओं में शिक्षकों के बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर तत्काल जानकारी प्रेषित करते हुए कड़ी कार्यवाही करने को कहा हैं| बी.ई.ओ. सतीश प्रकाश सिंह ने जिला प्रशासन तथा जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी के द्वारा दिए गए निर्देशानुसार  वर्तमान में कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए टीकाकरण से बचे हुए 18 वर्ष के पात्र सभी विद्यार्थियों का दो दिवस के भीतर अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराने के लिए निर्देशित किये है |

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!