पुलिस द्वारा 16 बदमाशों का नाम लाया गया “गैंग हिस्ट्रीशीट” में : बदमाशों के गिरोह पर अंकुश लगाने हेतु “गैंग हिस्ट्रीशीट” खोले जाने की जिले में है, यह “पहली कार्यवाही”

पुलिस द्वारा 16 बदमाशों का नाम लाया गया “गैंग हिस्ट्रीशीट” में : बदमाशों के गिरोह पर अंकुश लगाने हेतु “गैंग हिस्ट्रीशीट” खोले जाने की जिले में है, यह “पहली कार्यवाही”

November 13, 2024 Off By Samdarshi News

कार्यवाही में थाना लवन क्षेत्र अंतर्गत 11 एवं थाना कसडोल क्षेत्र अंतर्गत 05 बदमाशों का नाम लाया गया गैंग हिस्ट्रीशीट में

बदमाशों की अपराधिक कृत्यों पर लगाम कसने एवं उन पर सतत् निगाह रखने हेतु लाया गया इनका नाम “गैंग हिस्ट्रीशीट” में

थाना लवन क्षेत्र अंतर्गत गैंग हिस्ट्रीशीट के आरोपियों के ऊपर चाकू दिखा कर डराना धमकाना, गाली गलौज, मारपीट गुंडागर्दी, गांजा बिक्री एवं हत्या जैसे गंभीर अपराध है दर्ज

इसी प्रकार थाना कसडोल क्षेत्र अंतर्गत आरोपियों के ऊपर चोरी एवं नकबजनी जैसे संपत्ति संबंधी गंभीर अपराध है दर्ज

बदमाशों के विरुद्ध पूर्व में की गई कार्रवाई के बावजूद भी उनमें किसी प्रकार का नहीं आ रहा है सुधार

बदमाशों के कृत्यों से समाज एवं आम जनता में है भय व दशहत व्याप्त

उपरोक्त कारणों को दृष्टिगत रखते हुए बदमाशों का नाम लाया गया “गैंग हिस्ट्रीशीट” में

बलौदाबाजार-भाटापारा/ “ऑपरेशन विश्वास” के तहत जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जुआ, सट्टा, शराब, अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री जैसे अंवैधानिक कार्यों में लिप्त लोगों एवं शांति व्यवस्था बाधित करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में विभिन्न अपराधों में लिप्त व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखते हुए उन पर कडी कार्यवाही भी लगातार जारी है।

इसी क्रम में बदमाशों की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं उन पर सतत निगाह रखने की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए 16 बदमाशों के नाम “गैंग हिस्ट्रीशीट” में लाया गया है, जिसमें से 11 बदमाशों द्वारा थाना लवन क्षेत्र अंतर्गत एवं 05 बदमाशों द्वारा थाना कसडोल क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है।

थाना लवन क्षेत्र अंतर्गत यह सभी बदमाश 2020 से अपराधिक गतिविधि में सम्मिलित हुए हैं तथा आम लोगों को चाकू दिखाकर डराना धमकाना, लूटपाट करना, गाली गलौज, मारपीट करना, गुंडागर्दी करना, अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करना एवं हत्या जैसे गंभीर अपराधों में संलिप्त रहे हैं। साथ ही थाना कसडोल क्षेत्र अंतर्गत सभी 05 बदमाश वर्ष 2023 से अपराधी गतिविधि में सम्मिलित हुए हैं तथा गांव-गांव जाकर सुने मकान में चोरी एवं नकबजनी जैसे संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त रहे हैं।

उक्त 16 बदमाशों के विरुद्ध पुलिस द्वारा पूर्व में भी की गई कार्रवाई के बावजूद भी उनमें किसी प्रकार का सुधार नहीं आ रहा है। बदमाशों के कृत्य से समाज में भय व्याप्त है। उक्त बदमाशों के डर से वार्डवासी एवं अन्य कई लोग रिपोर्ट लिखाने से भी डरते हैं। उक्त कारणों को दृष्टिगत रखते हुए इन सभी बदमाशों के नाम “गैंग हिस्ट्रीशीट” में लाया गया है। विदित हो कि बदमाशों के अपराधिक कृत्यों पर अंकुश लगाने हेतु “गैंग हिस्ट्रीशीट” खोले जाने की जिले में यह पहली कार्रवाई है।

थाना लवन क्षेत्र अंतर्गत “गैंग हिस्ट्रीशीट” के तहत लाए गए बदमाशों के नाम
1. राहुल साहू उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 01 लवन थाना लवन
2. चंद्रशेखर साहू उर्फ़ शेखर उम्र 20 वर्ष लवन थाना लवन
3. भुवन साहू उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 07 लवन थाना लवन
4. तुषाल उर्फ सोनू साहू उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 07 लवन थाना लवन
5. देवेंद्र साहू उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 11 शंकर मंदिर के पास तनौद थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा
6. पवन कुर्रे उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 03 लवन थाना लवन
7. रोशन मानिकपुरी उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 05 लवन थाना लवन
8. उत्तम मानिकपुरी उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 05 लवन थाना लवन
9. शुभम साहू उम्र 24 वर्ष निवासी इंदिरा कॉलोनी वार्ड क्रमांक 14 लवन थाना लवन
10. राजेश धींवर उर्फ चोंटी निवासी वार्ड क्रमांक 04 लवन थाना लवन
11. साहिल धींवर उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 04 लवन थाना लवन

थाना कसडोल क्षेत्र अंतर्गत “गैंग हिस्ट्रीशीट” के तहत लाए गए बदमाशों के नाम
1. अजय मानिकपुरी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम टेमरी थाना कसडोल
2. आकाश चौहान उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम खरहा  थाना कसडोल
3. दुष्यंत कुमार मानिकपुरी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम कोसमसरा थाना कसडोल
4. ताम्रध्वज पैकरा 19 वर्ष निवासी ग्राम खरहा थाना कसडोल
5. रोशन कर्ष उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम खरहा थाना कसडोल