बाल दिवस : धनागर प्राथमिक शाला के बच्चों को एडिशनल एसपी ने शिक्षा और सुरक्षा के प्रति किया जागरूक.

बाल दिवस : धनागर प्राथमिक शाला के बच्चों को एडिशनल एसपी ने शिक्षा और सुरक्षा के प्रति किया जागरूक.

November 15, 2024 Off By Samdarshi News

रायगढ़. शासकीय प्राथमिक शाला धनागर में बाल दिवस के अवसर पर वी क्लब स्माइल द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एडिशनल एसपी श्री रामगोपाल करियारे ने बच्चों को शिक्षा, सुरक्षा और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने उन्हें अच्छे और बुरे स्पर्श के बारे में समझाया और इस प्रकार की घटनाओं से निपटने के लिए उन्हें शोर मचाकर सहायता प्राप्त करने या सुरक्षित स्थान पर भाग जाने की सलाह दी।

एडिशनल एसपी ने बच्चों को खेलकूद और पढ़ाई में संतुलन बनाए रखने की प्रेरणा दी और मोबाइल गेम्स तथा नशे से दूर रहने का संदेश दिया। इसके अलावा उन्होंने बच्चों को उनके कानूनी अधिकारों और बच्चों से जुड़े अपराधों के बारे में सरल शब्दों में जानकारी दी।

कार्यक्रम के आयोजक वी क्लब की कोषाध्यक्ष श्रीमती सायना मल्लिक और क्लब सदस्य रानू पटेल ने बताया कि क्लब ने कुछ दिन पहले स्कूल भ्रमण के दौरान टीचर्स से बच्चों के रक्त परीक्षण कराने की बात कही गई थी, जिसके बाद बाल दिवस के मौके पर यह नि:शुल्क रक्त जांच कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान स्कूल के करीब 200 बच्चों का नि:शुल्क ब्लड टेस्ट कराया गया है।