जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा दुर्घटना-जन्य क्षेत्रों में लगाया गया संकेतक बोर्ड…यातायात नियमों का सदैव पालन करने का दिया जा रहा है संदेश.

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा दुर्घटना-जन्य क्षेत्रों में लगाया गया संकेतक बोर्ड…यातायात नियमों का सदैव पालन करने का दिया जा रहा है संदेश.

November 17, 2024 Off By Samdarshi News

बलौदाबाजार-भाटापारा. ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोक-थाम हेतु लगातार आवश्यक सुरक्षा प्रबंध किया जा रहा है, साथ ही आमजनों, वाहन चालकों में यातायात नियमों का पालन करने हेतु लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

इसी कड़ी में यातायात पुलिस द्वारा दुर्घटना-जन्य क्षेत्र में यातायात संकेतक बोर्ड लगाया जा रहा है। इस संकेतक बोर्ड के माध्यम से वाहन चालकों को उक्त स्थल के दुर्घटना-जन्य क्षेत्र होने से अवगत कराते हुए सावधानी से संयमित गति में वाहन चलाने हेतु अपील की जा रही है। साथ ही उक्त संकेतक बोर्ड में कुल दुर्घटना, मृत्यु की संख्या, घायलों की संख्या भी प्रदर्शित की गई है। जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस की आप सभी से अपील है कि सीमित गति से वाहन चलाएं, सदैव हेलमेट धारण करें एवं यातायात नियमों का सदैव पालन कर स्वयं एवं सड़क मार्ग में चलने वाले आमजनों की सुरक्षा का सदैव ध्यान रखें।