मारपीट मामले में जूटमिल पुलिस की बड़ी कार्यवाही : प्रकरण में शामिल दो आरोपियों को हत्या के प्रयास के अपराध में गिरफ्तार कर भेजा गया जेल.

मारपीट मामले में जूटमिल पुलिस की बड़ी कार्यवाही : प्रकरण में शामिल दो आरोपियों को हत्या के प्रयास के अपराध में गिरफ्तार कर भेजा गया जेल.

November 17, 2024 Off By Samdarshi News

रायगढ़. कल जूटमिल थाना क्षेत्र के बजरंगपारा में पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति पर मोहल्ले के युवकों द्वारा जानलेवा हमले की घटना सामने आई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन में जूटमिल पुलिस ने त्वरित कार्यवाही की और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, दो अन्य की तलाश जारी है। जेल भेजे गए दोनों आरोपी आदतन बदमाश हैं।

प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार दोपहर करीब 1:30 बजे की है, जब धर्मेंद्र उपाध्याय (38), जो पटेलपाली पेट्रोल पंप में सेल्समैन हैं, अपने घर के सामने मोहल्ले के तीन युवकों – विकास चौहान, अजय मेहर और उनके साथी को गाली-गलौज करते देख टोका। आरोपियों ने उन्हें मना करने पर मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की नीयत से चाकूनुमा हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में धर्मेंद्र को पेट और कमर पर गंभीर चोटें आईं।

मामले की सूचना मिलते ही एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने अपनी टीम के साथ कार्यवाही की। पुलिस ने विकास चौहान उर्फ विक्कू (26) और अजय मेहर (23) को हिरासत में लिया और घटना में प्रयुक्त हथियार – लोहे की खुरपी और तलवार बरामद की। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस की पूछताछ में दो अन्य आरोपियों की पहचान भी हुई है, जो फिलहाल फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार दोनों आरोपी विकास चौहान, अजय मेहर पर पहले भी मारपीट, लूटपाट और आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है, आरोपीगण बदमाश प्रवृत्ति के हैं।