सुने मकान से चोरी के प्रकरण में लुन्ड्रा पुलिस की कार्यवाही : मामले का फरार आरोपी किया गया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

सुने मकान से चोरी के प्रकरण में लुन्ड्रा पुलिस की कार्यवाही : मामले का फरार आरोपी किया गया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

November 17, 2024 Off By Samdarshi News

अंबिकापुर. प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया श्रीमति खीर कुमार साकिन पार्वतीपुर थाना लुन्ड्रा दिनांक 07 अप्रैल 2024 को थाना लुन्ड्रा आकर रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि घटना दिनांक 05 अप्रैल 2024 को दिन में प्रार्थिया के सूने घर का दीवाल फांद कर गाँव का सत्यम तिवारी घर में घुसकर घर में रखा नगदी रकम 4000/- रुपये नगद चोरी कर मौक़े से भाग गया है। घटना के समय घुसते निकलते वक़्त आसपास के लोग देखे है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना लुन्ड्रा में अपराध क्रमांक 93/24 धारा 457,380 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा घटना-स्थल का निरीक्षण कर मामले के प्रार्थी एवं गवाहों का कथन लिया गया, पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था, आरोपी घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था, आरोपी के गिरफ़्तारी हेतु मुखबीर तैनात किये गये थे। मुखबीरी की सूचना पर मामले के आरोपी सत्यम तिवारी को पकड़ कर पूछताछ किया गया, आरोपी द्वारा अपना नाम सत्यम तिवारी उम्र 25 वर्ष साकिन पार्वतीपुर थाना लुन्ड्रा का होना बताया गया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर प्रार्थिया के सूने घर के भीतर घुसकर 4000/- रुपये नगदी रकम चोरी करना स्वीकार किया गया। 3000/- रूपये खाने पीने में खर्च करना तथा 1000/- रुपये रखना बताया, आरोपी के कब्जे से नगद रकम 1000/- रुपये बरामद किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।