अवैध गांजा के व्यापार में संलिप्तता, वित्त पोषण करने व आरोपी को संश्रय देने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार !

अवैध गांजा के व्यापार में संलिप्तता, वित्त पोषण करने व आरोपी को संश्रय देने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार !

November 20, 2024 Off By Samdarshi News

सूरजपुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले के थाना-चौकी की पुलिस अवैध कारोबार पर लगातार कार्यवाही करने में लगी हुई है और नशे के धंधे में संलिप्त लोगों की धरपकड़ कर रही है। पूर्व में दिनांक 04 नवंबर 2024 को चौकी बसदेई पुलिस के द्वारा रेलवे स्टेशन सूरजपुर रोड के गाड़ी पार्किंग से करमबीर कुमार पाटिल उर्फ छोटू से 1 लाख रूपये कीमत के 5 किलो मादक पदार्थ गांजा जप्त कर धारा 20-बी एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर उसे गिरफ्तार किया गया था। आरोपी से पूछताछ से मिले अहम सुराग के आधार पर अवैध मादक पदार्थ गांजा का अवैध व्यापार करने में संलिप्तता एवं अवैध व्यापार वित्त पोषण करने तथा आरोपी को संश्रय देने एवं सहायता करने के मामले में धारा 27(क), 29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत आरोपी झारसुगड़ा उड़ीसा निवासी मनोज कुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया गया था।

इस मामले में आरोपी अजय कुमार गुप्ता पिता देवीप्रसाद गुप्ता उम्र 36 वर्ष ग्राम बुन्दिया, थाना भटगांव के द्वारा भी पूर्व में पकड़े गए आरोपी करमबीर पाटिल को मादक पदार्थ का अवैध व्यापार करने में संलिप्तता, वित्त पोषण तथा आरोपी को संश्रय देते हुए सहायता करना पाए जाने पर उसे घेराबंदी कर दिनांक 20 नवंबर 2024 को पकड़ा गया और विधिवत् गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकरण की कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई विजय सिंह, एएसआई संजय सिंह, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, आरक्षक नीलेश जायसवाल, आरक्षक अभय तिवारी, आरक्षक प्रदीप सोनवानी व आरक्षक देवदत्त दुबे सक्रिय रहे।