जशपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार, पांच बाइक बरामद.

जशपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार, पांच बाइक बरामद.

November 24, 2024 Off By Samdarshi News

जशपुर/ प्रार्थी आशीष मिंज उम्र 33 साल निवासी पण्डरीपानी ने दिनांक 22.11.2024 को थाना फरसाबहार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दिनांक 21.11.2024 के शाम करीब 04 बजे अपने दोस्त के साथ एक्टिवा स्कूटी क्र. सी.जी. 15 ई.ए. 0851 में साप्ताहिक बाजार फरसाबहार सब्जी खरीदने गया था, स्कूटी को बैंक के पिछे साईड खड़ा किया था, सब्जी खरीदकर वापस आने पर देखे कि जहां पर स्कूटी खड़ा किये थे, वहां पर स्कूटी नहीं था कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के स्कूटी को चोरी कर ले गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना फरसाबहार में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 303(2), 238, 112, 3(5) भा.न्या.सं. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर तंत्र को एक्टिव कर अज्ञात आरोपी की लगातार पजासाजी की जा रही थी एवं टीम में सायबर सेल को भी सम्मिलित किया गया था। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि तुरियालगा (फरसाबहार) खंडहर गोठान में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा मोटरसायकल को छिपाकर रखे हैं। इस आधार पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर जाकर दबिष देकर वहां से चोरी का 01 स्कूटी एवं 04 मोटरसायकल को जप्त किया गया एवं उक्त मोटर सायकल की चोरी करने में सम्मिलित रहे 03 आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया, मुख्य आरोपी देवनाथ साय पैंकरा ने पूछताछ में बताया कि वह पिछले 03 माह से रायगढ़, ओड़िसा एवं जशपुर क्षेत्र में मोटर सायकल चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है, भजन यादव एवं देवव्रत साय उसके सहयोगी हैं। आरोपीगण चोरी की मोटर सायकल को विक्रय नहीं करते थे अपितु उसे मासिक 03-05 हजार रू. किराये पर लोगों को देते थे। उक्त तीनों आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें दिनांक 23.11.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण की विवेचना जारी है।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपीगणों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी फरसाबहार उप निरीक्षक विवेक भगत, उप निरीक्षक खोमराज ठाकुर थाना प्रभारी तपकरा, सायबर सेल जशपुर एवं थाना फरसाबहार के समस्त स्टाॅफ का योगदान रहा है।