शादी का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म करने के मामले में सरगुजा पुलिस की कड़ी कार्यवाही जारी : प्रकरण का आरोपी किया गया गिरफ्तार… भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में जेल.
November 24, 2024थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा मामले में की गई कार्यवाही.
थाना मणीपुर में अपराध क्रमांक 360/24 धारा 376 (2) एन भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध
महिला सम्बन्धी अपराधों में शामिल आरोपियों के विरुद्ध सरगुजा पुलिस द्वारा की जा रही लगातार सख्त कार्यवाही.
अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा महिला सम्बन्धी अपराधों में शामिल आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम में प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया दिनांक 23 नवंबर 2024 को थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि पीड़िता की जान पहचान तीन वर्ष पूर्व से आनंद विश्वकर्मा साकिन गणेशमोड़ बलरामपुर से हुई थी, जो आरोपी आनंद अक्सर पीड़िता के रूम में आता जाता था, आने जाने के दौरान पीड़िता को शादी का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया, जिससे पीड़िता गर्भवती हो गई हैं और अब आरोपी शादी करने से इंकार कर दिया हैं। मामले में प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना मणीपुर में अपराध क्रमांक 360/24 धारा 376 (2) एन भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी आनंद विश्वकर्मा का पता तलाश कर पकड़ कर पूछताछ की गई, आरोपी द्वारा अपना नाम आनंद विश्वकर्मा उम्र 27 वर्ष साकिन गणेशमोड़ चौकी गणेशमोड़ बलरामपुर का होना बताया गया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर पीड़िता से जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
इस प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मणीपुर उपनिरीक्षक अखिलेश सिंह, सहायक उपनिरीक्षक शौकी लाल, प्रधान आरक्षक सतीश कुमार, महिला आरक्षक सुमन कश्यप, महिला आरक्षक अर्चना देवी एवं सैनिक दिनेश यादव सक्रिय रहे।