यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर सरगुजा पुलिस की कड़ी कार्यवाही : कुल 73 वाहन चालकों से 122450/- रुपये समन शुल्क किया गया वसूल.

यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर सरगुजा पुलिस की कड़ी कार्यवाही : कुल 73 वाहन चालकों से 122450/- रुपये समन शुल्क किया गया वसूल.

November 24, 2024 Off By Samdarshi News

अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम में यातायात पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अत्यधिक तीव्र गति से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, असंवैधानिक पार्किंग करने वाले वाहन चालकों, खतरनाक ढंग से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों सहित प्रेशर हॉर्न का उपयोग करने वाले वाहन चालकों, बिना सीट बेल्ट लगाए चारपहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालकों एवं ओवर लोडिंग कर यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 73 वाहन चालकों से 122450/-  रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं।

कार्यवाही के दौरान अत्यधिक तीव्र गति से वाहन चलाये जाने पर कुल 14 वाहन चालकों के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही करते हुए 17000/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं। असंवैधानिक पार्किंग किये जाने के मामले में कुल 11 वाहन चालकों से 3300/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया, खतरनाक ढंग से वाहन चलाना पाये जाने पर 02 वाहन चालकों से 4000/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं, बिना सीट बेल्ट लगाए चारपहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालक से 500/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं, ओवर लोडिंग के 03 मामले में वाहन चालकों से 60000/- समन शुल्क वसूल किया गया एवं अन्य दीगर प्रकरणों में कुल 13 वाहन चालकों से 24300/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया है।

सरगुजा पुलिस द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता एवं यातायात नियमों के पालन हेतु सख़्ती से लगातार कार्यवाही की जा रही हैं, सरगुजा पुलिस आम नागरिकों से अपील करती हैं कि आम नागरिक यातायात के नियमों का पालन करें, सरगुजा पुलिस आम नागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर हैं।