जशपुर जिले में शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव, कुल 69.76 फीसदी मतदाताओं ने किया मतदान

Advertisements
Advertisements

चुनाव में कोविड-19 गाईड लाईन का किया गया पालन

5985 पुरूष एवं 5836 महिला मतदाता ने किया अपने मत का प्रयोग

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. जशपुर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव 2021-22 का मतदान आज कोविड गाईड लाईन का पालन करते हुए शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। जिले के 6 विकासखंड मनोरा, कुनकुरी, फरसाबहार, कांसाबेल, बगीचा एवं पत्थलगांव में त्रिस्तरीय पंचायत पदाधिकारियों के उपनिर्वाचन के लिए 69.76 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया। उपनिर्वाचन के लिए बनाए गए सभी 47 मतदान केन्द्रों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद वोटों की गिनती की जा रही है। मतदान के दौरान कहीं भी किसी भी तरह की अप्रिय घटना अथवा मतदान में व्यवधान की सूचना नहीं मिली है। सभी मतदान केन्द्रों में कोविड-19 गाईडलाईन का पालन कराते हुए मतदान संपन्न कराया गया। केन्द्रों में मतदाताओं के लिए थर्मल स्कैनर, सेनेटाईजर, हैंडवॉश की व्यवस्था सुनिष्चित की गई थी। साथ ही मतदाताओं द्वारा भी मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिग के नियमों का पूरी तरह पालन किया गया।

निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदान समाप्ति तक विकासखंड मनोरा में 64.63 प्रतिशत फीसदी मतदान हुआ है। इसी प्रकार कुनकुरी जनपद में  68.29 प्रतिशत्, फरसाबहार जनपद में 73.39 प्रतिशत्, बगीचा जनपद में 67.54 प्रतिशत, ्कांसाबेल जनपद क्षेत्र में 75.27 प्रतिशत मतदान एवं पत्थलगांव जनपद क्षेत्र में 73.25 फीसदी मतदान होने की जानकारी मिली है। उक्त सभी जनपदों में 11821 मतदाताओं ने वोटिंग की है, जिसमें 5985 पुरूष एवं 5836 महिला मतदाता शामिल है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!