सरगुजा पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में पुलिस अस्पताल अम्बिकापुर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन.

सरगुजा पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में पुलिस अस्पताल अम्बिकापुर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन.

November 26, 2024 Off By Samdarshi News

अंबिकापुर : दिनांक 25 नवंबर 2024 को सरगुजा पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्त्वाधान में पुलिस अस्पताल अम्बिकापुर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री योगेश पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के दौरान संभागीय सेनानी नगर सेना श्री राजेश पाण्डेय द्वारा कहा गया कि विश्वभर में कोई अमूल्य एवं अतुलनीय उपहार हैं तो वह रक्तदान हैं, रक्तदान से अनेकों जिंदगियों को असमय मृत्यु से बचाया जा सकता है। दुर्घटना या किसी बीमारी के वक्त रक्त की आवश्यकता होती है, उस समय पिड़ित व्यक्ति एवं उसके परिवार को रक्तदान की अहमियत मालूम पडती हैं, प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। यह इंसानियत के लिए नेक कार्य है साथ ही रक्तदाता के लिए भी बेहतर हैं।

रक्तदान शिविर के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों ने कहा कि आज के समय में असहाय एवं पिड़ित व्यक्तियों की सेवा करना बडा पुनीत कार्य है। रक्तदान के जरिये ही इंसानियत जुडी हुई हैं, जिसमें कोई जाति, धर्म या समुदाय दिखाई नहीं देता। रक्तदान करने से हम किसी की जान बचा सकते हैं और सभी को रक्तदान करना चाहिए। युवाओं को भी ऐसे पुनीत कार्य में आगे आना चाहिए ताकि समाज में एकता की भावना पैदा हो सके और जरूरतमंद को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके।