साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक सम्पन्न : जिला पंचायत सीईओ ने लंबित प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा के भीतर करने के दिए निर्देश.
November 26, 2024कंडम शासकीय वाहनों की शीघ्र नीलामी करवाएं
जशपुर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशन पर आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन, मुख्यमंत्री के घोषणा, पेंशन के प्रकरण, कलेक्टर जनदर्शन और समय-सीमा के लंबित प्रकरणों का निराकरण गंभीरता से करने के निर्देश दिए और सभी अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित लंबित आवेदनों को स्वयं समीक्षा करने के लिए कहा है।
जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि भारत सरकार के अंतर्गत् संचालित महत्वपूर्ण योजना पीएम जनमन योजना के अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति के हितग्राहियों को लाभ दिया जाना है। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना के अंतर्गत लगभग 417 गांवों को सम्मिलित किया गया है। योजना के तहत लोगों को लाभ दिया जाना है।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री साहू ने पुराने और कंडम शासकीय वाहनों की शासकीय नीलामी की प्रक्रिया के बारे में बताया और संबंधित विभाग के अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय में आबंटित शासकीय वाहनों के नीलामी की प्रक्रिया करवाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में सर्व एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर सहित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।