गृह मंत्री बढ़ते अपराधों से ध्यान हटाने घुसपैठियों का राग अलाप रहे हैं…देश के हृदय स्थल छत्तीसगढ़ में घुसपैठियों का आना केंद्र सरकार की विफलता मोदी-शाह इस्तीफा दें – प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज.

गृह मंत्री बढ़ते अपराधों से ध्यान हटाने घुसपैठियों का राग अलाप रहे हैं…देश के हृदय स्थल छत्तीसगढ़ में घुसपैठियों का आना केंद्र सरकार की विफलता मोदी-शाह इस्तीफा दें – प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज.

November 28, 2024 Off By Samdarshi News

रायपुर : राज्य में घुसपैठियों के बसने के गृह मंत्री विजय शर्मा के बयान पर सवाल खड़ा करते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था को संभाल नहीं पा रहे गृह मंत्री बढ़ते अपराधों से जनता का ध्यान हटाने घुसपैठियों का नया राग अलाप रहे है। प्रदेश में एक साल से भाजपा की सरकार है, विजय शर्मा गृह मंत्री हैं, कितने घुसपैठियों की पहचान उनकी सरकार ने किया है ? उनके खिलाफ क्या कार्यवाही किया गया है ? उसकी सूची को राज्य सरकार सार्वजनिक करे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि यदि देश में 11 साल से नरेन्द्र मोदी की सरकार है। यदि भारत के हृदय स्थल छत्तीसगढ़ तक विदेशी घुसपैठिये पहुंच गये हैं जैसा कि छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री दावा कर रहे है, इसका मतलब मोदी सरकार भारत में विदेशी घुसपैठियों को रोक पाने में विफल साबित हुई है। इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तत्काल इस्तीफा दें। भारत में घुसपैठियों के प्रवेश की बात उनकी ही राज्य सरकार के जिम्मेदार मंत्री स्वीकार कर रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि गृह मंत्री राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर बात क्यों नहीं करते ? राजधानी में लगातार हो रही हत्याओं, बलात्कार, लूट, चोरी, चाकूबाजी की घटनाओं पर बयान क्यों नहीं देते हैं ? रायपुर शहर में नवंबर माह में 23 से अधिक हत्याएं हुई हैं, प्रदेश का हर नागरिक डरा हुआ है, महिलायें असुरक्षित हैं। बलात्कार, सामूहिक बलात्कार की घटनाएं बढ़ गयी हैं। एक ही दिन में राजधानी के विधानसभा के पास आमासिवनी में शराब दुकान के सामने दो-दो हत्यायें हुई, पुरानी बस्ती थाने के चंद कदमों की दूरी पर पेट्रोल डालकर एक युवक को जिंदा जला दिया गया, तेलीबांधा में गवाह को धमकाने अपराधियों ने हमला कर दिया, दिनदहाड़े गोलियां चल रही है, गैंगवार हो रहे हैं। राजधानी रायपुर में चला हत्याओं का, गोलीबारी का खौफनाक मंजर पूरे प्रदेश में फैल चुका है।

आम आदमी अपने आपको भयभीत महसूस कर रहा है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर अपराध का गढ़ बन गयी है। सरकार की लापरवाही और पुलिस की नाकामी का परिणाम है कि छत्तीसगढ़ में कोई भी सुरक्षित नहीं है। प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है राजधानी में सरेआम गोलीबारी की पांचवीं घटना हुई है। सरकार की नाकामी और पुलिस की लापरवाही का परिणाम है कि प्रदेश की राजधानी असुरक्षित हो चुकी है। गृह मंत्री जनता का ध्यान भटकाने की राजनीति कर रहे हैं।