कुनकुरी में धान तस्करी का मामला : पुलिस ने नेशनल हाईवे पर संदिग्ध अवस्था में धान से भरा ट्रक जब्त किया

कुनकुरी में धान तस्करी का मामला : पुलिस ने नेशनल हाईवे पर संदिग्ध अवस्था में धान से भरा ट्रक जब्त किया

November 28, 2024 Off By Samdarshi News

कुनकुरी/जशपुर| पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु पूरे जिले में प्रभावी रात्रि गष्त/पेट्रोलिंग की जा रही है। बीती रात्रि थाना कुनकुरी पुलिस टीम को रात्रि गस्त के दौरान नेशनल हाईवे-43 में रोड पर संदिग्ध अवस्था में आईसर वाहन 407 क्र. सी.जी. 14 एम.क्यू. 7244 में खपाने के उद्देश्य से धान का परिवहन करने की जानकारी मिलने पर उक्त वाहन को रोककर तलाशी लेने पर वाहन में भारी मात्रा में धान मिला, इस संबंध में वाहन चालक देवलाल केरकेट्टा निवासी पुरनानगर जशपुर को लोड धान के संबंध में पूछने पर बताया कि ट्रक एवं धान का मालिक विशाल गुप्ता निवासी जशपुर है।

थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशन में इसकी सूचना तत्काल एसडीएम कुनकुरी नंदजी पाण्डे, नायब तहसीलदार अरूण बंजारे को दी जाकर मौके पर बुलाया गया एवं आगामी कार्यवाही हेतु उन्हें सौंपा गया।

इस कार्यवाही में उप निरीक्षक सुनील सिंह, स.उ.नि. मनोज साहू, प्र.आर. छविकांत पैंकरा, आर. 315 राजेन्द्र तिर्की इत्यादि का योगदान रहा है।

विदित हो की इसके पूर्व भी कुंजारा जंगल से ट्रैक्टर के माध्यम से लकड़ी चोरी करने के आरोपी को पकड़कर वन विभाग को सौपा गया है।