सूने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
November 28, 2024आरोपियों द्वारा ग्राम करमदा मे ₹20,000 नगदी रकम एवं सोने चांदी के आभूषण सहित कुल ₹1,47,000 का सामान किया गया था चोरी
प्रकरण में आरोपियों से ₹10,000 नगदी, सोने चांदी के आभूषण सहित चोरी की रकम से खरीदा गया एक मोबाइल किया गया बरामद
प्रकरण में पुलिस को चोरी का शत प्रतिशत सामान बरामद करने में मिली सफलता
बलौदाबाजार-भाटापारा | दिनांक 27.11.2024 को प्रार्थिया ईश्वरी मरकाम निवासी ग्राम करमदा द्वारा थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि वह किसी काम से बाहर गई थी तथा रात्रि होने से अपने मायके रवान में रुकी थी। कि दिनांक 25.11.2024 को सुबह वापस करमदा घर आई तो देखी की घर का पूरा सामान बिखरा हुआ था, लकड़ी का अलमारी का दरवाजा एवं लाकर टूटा हुआ था तथा अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी ₹20,000 सहित कुल ₹1,47,000 का सामान नहीं था, जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था। कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र. 880/2024 धारा 331(4), 305 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट के 04 घंटे के भीतर दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा घर में कोई नहीं होने से उसे सुना पाकर घर अंदर घुसकर, नगदी सहित सोने चांदी के आभूषण चोरी करना स्वीकार किया गया। कि प्रकरण में आरोपियों से ₹10,000 नगदी, सोने चांदी के आभूषण एवं चोरी की रकम से खरीदा गया ₹10,000 का मोबाइल सहित कुल ₹1,47,000 का बरामद किया गया है। इस प्रकार थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम को चोरी का शत प्रतिशत सामान बरामद करने में सफलता मिली है। प्रकरण में दोनों आरोपियों को आज दिनांक 28.11.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपियों के नाम
1. हिमांशु ध्रुव उम्र 19 साल निवासी ग्राम खैरी थाना सिटी कोतवाली
2. देवेंद्र कुमार ध्रुव उम्र 22 साल निवासी ग्राम गैतरा थाना सिटी कोतवाली