मुख्यमंत्री के निर्देश में जशपुर जिले में सुव्यवस्थित रूप से हो रही धान की खरीदी, अब तक 3156.76 मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी

मुख्यमंत्री के निर्देश में जशपुर जिले में सुव्यवस्थित रूप से हो रही धान की खरीदी, अब तक 3156.76 मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी

November 29, 2024 Off By Samdarshi News

जशपुर, 29 नवम्बर 2024 | मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशन में जशपुर जिले में सुव्यवस्थित रूप से धान की खरीदी की सिलसिला अनवरत रूप से जारी है। जिले में 14 नवम्बर से अब तक 3156.76 मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। अब तक जिले के 500 किसानों ने अपना धान बेचा है। धान खरीदी के एवज में इन किसानों को भुगतान करने के लिए विपणन संघ मुख्यालय द्वारा अपैक्स बैंक को लिकिंग व्यवस्था के तहत 6,20,58,600 रूपए का भुगतान किया गया है। धान खरीदी का यह अभियान 31 जनवरी 2025 तक जारी रहेगा।

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस खरीफ वर्ष के लिए 51826 किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है। इसमें 6251 नए किसान शामिल है। इस वर्ष 46 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 3,36,459.00 मीट्रिक टन धान खरीदी अनुमानित है। अधिकारियों ने बताया कि 28 नवम्बर की स्थिति में 500 किसानों से 3156.76 मीट्रिक टन धान खरीदी की गई है। इसके लिए आज दिनांक तक कुल 3486-16 मीट्रिक टन टोकन जारी किए गए थे। आगामी दिवस से लेकर अगले सप्ताह तक कुल 1693 किसानो के लिए के लिए 11072 मीट्रिक टन का टोकन जारी किए गए हैं।