जशपुर : आई.आई.टी. बॉम्बे के सितारा प्रयोग के समन्वय से बगीचा विकासखण्ड के उप स्वास्थ्य केन्द्रों में दिया जा रहा प्रशिक्षण, छोटे बच्चों को दूध पीलाने की बताई जा रही विधि

जशपुर : आई.आई.टी. बॉम्बे के सितारा प्रयोग के समन्वय से बगीचा विकासखण्ड के उप स्वास्थ्य केन्द्रों में दिया जा रहा प्रशिक्षण, छोटे बच्चों को दूध पीलाने की बताई जा रही विधि

November 29, 2024 Off By Samdarshi News

जशपुर, 29 नवम्बर 2024 | कलेक्टर रोहित व्यास के दिशा-निर्देश में आईआईटी बॉम्बे के सितारा प्रयोग के समन्वय से जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिनों और स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी कड़ी में बगीचा विकासखण्ड के उप स्वास्थ्य केन्द्र बासेन, घोघर, सराईपानी, कुर्रोग, महुआडीह में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ने प्रशिक्षण दिया।

बगीचा के बी.पी.एम. सूर्या रत्न गुप्ता ने बताया कि आई.आई.टी. बॉम्बे के द्वारा उपलब्ध कराए गए विडियों के माध्यम से गर्भवती माताओं और शिशुवती माताओं को छोटे बच्चों दूध पिलाने की विधि बताई जा रही है। साथ ही कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने के लिए पौष्टिक आहार, कंगारू थेरेपी, उच्च जोखिम गर्भवती माताओं की देख-भाल कैसे किया जाना है इसकी भी जानकारी दी जा रही है।