जशपुर : स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम नवीन आदर्श विद्यालय में न्योता भोजन का आयोजन
November 29, 2024 Off By Samdarshi Newsजशपुर 29 नवंबर 24| जिला मुख्यालय जशपुर में स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम नवीन आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कलेक्टर श्री रोहित व्यास के मार्गदर्शन में और शिक्षकों की सहभागिता से विद्यार्थियों के लिए न्योता भोजन का आयोजन किया गया, इस अवसर पार्षद व शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्यगण की विशेष उपस्थिति में विद्यालय के लगभग 700 बच्चो व शिक्षक न्योता भोजन में शरीक हुए।
उल्लेखनीय है कि बाल दिवस के उपलक्ष में इस नवंबर माह में विद्यालय का चार दिवसीय वार्षिक उत्सव मनाया जा रहा है, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा पहल की गई न्योता भोजन के नवाचार के तहत बच्चों को पौष्टिक आहार प्रदान करने,आपसी सामंजस्य व बच्चों से जुड़ाव की दिशा में कार्य करते हुए प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने शाला परिवार की ओर से वार्षिक उत्सव के तीसरे दिन विशेष रूप से न्योता भोजन का कार्यक्रम रखा।
दिनांक 27 से 30 नवंबर तक विद्यालय में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसके प्रथम दिवस 27 नवंबर को विज्ञान प्रदर्शनी व आनंद मेला का आयोजन बच्चों के द्वारा किया गया, दूसरे दिन 28 नवंबर को खेल प्रतिभाओं को आगे लाने की दिशा में कार्य करते हुए खेल का आयोजन पुलिस ग्राउंड में किया गया, और 29 नवंबर को आज न्योता भोजन का आयोजन आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह वार्षिक उत्सव दिनांक 30 तारीख को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन होगा. और इसी दिन संस्था की पत्रिका “द सेजेस कैनवस” का विमोचन भी किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना को सामुदायिक सहयोग से और अधिक व्यापक व पोषक बनाने हेतु मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा न्योता भोजन कार्यक्रम की शुरुआत अपने जन्मदिन के अवसर पर गृह ग्राम बगिया से की गई है सामुदायिक भागीदारी पर आधारित न्योता भोजन में कोई भी व्यक्ति व सामाजिक संगठन जन्मदिन, वर्षगांठ या अन्य खास अवसरों पर अपने पास के स्कूल,आश्रम या छात्रावास में जाकर बच्चों को न्योता भोजन करता है आज स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम नवीन आदर्श के प्राचार्य व शिक्षकों ने मिलकर इस अभिनव पहल की कड़ी को आगे बढ़ते हुए बच्चों के लिए न्योता भोजन का सफल आयोजन किया.इस विद्यालय के प्रत्येक शिक्षकों द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर न्योता भोजन का आयोजन किया जाता है।
बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं व कार्यक्रम से विद्यार्थियों को जोड़ते हुए उनके व्यक्तित्व विकास के लिए विद्यालय कृत संकल्पित है,प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना को नई दिशा प्रदान करते हुए राज्य सरकार का यह न्योता भोजन कार्यक्रम बच्चों को पौष्टिक आहार प्रदान करते हुए जन सहभागिता बढ़ाने की सार्थक पहल है.आज के इस न्योता भोजन के आयोजन को सफल बनाने में शाला परिवार समस्त शिक्षकों की विशेष भूमिका रही।