जशपुर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने आज रोको अउ टोको टीम को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना, लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंश, टीका लगाने एवं बुस्टर डोज लगाने के लिए करेगी प्रेरित

Advertisements
Advertisements

रोको अउ टोको टीम हाट-बाजार, सार्वजनिक स्थान, बस स्टैण्ड एवं भीड़-भाड़ वाले जगहों पर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरूक करेगी

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. जिला प्रशासन, यूनिसेफ और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में आज जिले में कलेक्टोरेट परिसर में रोको अउ टोको अभियान का शुरूआत की गई है। कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल ने रोको अउ टोको अभियान को हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए लोगों को मास्क लगाने, प्रथम, द्वितीय डोज एवं बुस्टर डोज लगाने एवं सोशल डिस्टेंश का पालन करवाने के लिए रोको अउ टोको अभियान टीम कार्य करेगी।

वर्तमान में जशपुर और कुनकुरी विकासखंड में अभियान चलाया जायगा है। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी कृष्ण जाधव, संयुक्त कलेक्टर सचिन भुतड़ा, कुनकुरी एसडीएम रवि राही, जिला शिक्षा अधिकारी जे.के.प्रसाद, मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रंजीत टोप्पो, साक्षर भारत के श्री बी.पी. जाटवर, महिला बाल विकास अधिकारी सुश्री विस्मिता पाटले, डीपीएम सुश्री स्मृति एक्का, डॉक्टर पुष्पेन्द्र सोनी, यूनिसेफ जिला समन्वयक अनिल बघेल एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने रोको अउ टोको टीम को अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए बेहतर कार्य करने के लिए कहा है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!