यातायात पुलिस को मिली “कार लिफ्टर क्रेन” की सौगात, नोपार्किंग में खड़ी कारों पर होगी कार्यवाही, कलेक्टर, एसपी बिलासपुर ने दिखाई “हरी झंड़ी”

यातायात पुलिस को मिली “कार लिफ्टर क्रेन” की सौगात, नोपार्किंग में खड़ी कारों पर होगी कार्यवाही, कलेक्टर, एसपी बिलासपुर ने दिखाई “हरी झंड़ी”

December 3, 2024 Off By Samdarshi News

कार लिफ्टर क्रेन से नोपार्किंग की वाहनों पर होगी कार्यवाही-एस0पी0 बिलासपुर

बिलासपुर / पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (IPS) द्वारा निरंतर यातायात को सुदृढ़, सुव्यवस्थित करने व पार्किंग व्यवस्था पर कार्य किया जा रहे  है।इसी क्रम में शहर यातायात व्यवस्था में “कार लिफ्टर क्रेन” की आवश्यकता के मद्देनजर डी0एम0एफ0 मद से कार लिफ्टर क्रेन वाहन यातायात पुलिस को प्रदाय किया गया।

कार लिफ्टर क्रेन वाहन को बिलासपुर कलेक्ट अवनीश शरण एवं ने पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया इस अवसर पर निगम बिलासपुर के कमिश्नर अमित कुमार, डी0एस0पी0 ट्रैफिक शिवचरण परिहार व आला अधिकारी मौजूद रहे।

इस संबंध में बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बताया कि – निश्चित रूप से मुख्य सड़क मार्ग पर नो पार्किंग पर खड़ी कारों पर कार्यवाही के लिए “कार लिफ्टर क्रेन वाहन काफी लाभदायक होगी, मुख्य रूप से यह मुंगेली नाका से नेहरू चौक तक एवं सदर बाजार, गोल बाजार व्यवस्था के साथ, ये निरंतर अन्य मुख मार्गों पर पेट्रोलिंग कर व्यवस्था बनाने व कार्यवाही करेंगी।