Jashpur Crime : बच्चों से जुड़ी अश्लील वीडियो एवं फोटो को सोशल मीडिया में अपलोड करता था साईंटांगरटोली का मो. असामुल हक, जशपुर पुलिस ने चाईल्ड पोर्नोग्राफी के अपराध में गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक रिमांड पर, घटना में प्रयुक्त मोबाईल भी किया जप्त

Jashpur Crime : बच्चों से जुड़ी अश्लील वीडियो एवं फोटो को सोशल मीडिया में अपलोड करता था साईंटांगरटोली का मो. असामुल हक, जशपुर पुलिस ने चाईल्ड पोर्नोग्राफी के अपराध में गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक रिमांड पर, घटना में प्रयुक्त मोबाईल भी किया जप्त

December 4, 2024 Off By Samdarshi News

जशपुर/ सोशल मीडिया के दौर में लगातार चाईल्ड पोर्नोग्राफी (Possession, manufacturer, distribution) के मामले सामने आ रहे हैं। इंटरनेट पर बच्चों से जुड़ी अश्लील फोटो/वीडियो अपलोड करने या देखने पर एनसीआरबी दिल्ली की शाखा संबंधित व्यक्ति पर कार्यवाही के लिये राज्य के पुलिस मुख्यालय को टीपलाइन प्रेषित किया जाता है। पुलिस मुख्यालय नया रायपुर से थाना लोदाम को गत दिवस प्राप्त हुये साइबर टीप लाईन मामले की जांच निरीक्षक राकेश यादव द्वारा पूर्ण की जाकर प्रकरण के आरोपी मो. असामुल हक को उनके निवास से दिनांक 04.12.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

आरोपी मो. असामुल हक ने अपने मेमोरंडम कथन में बताया कि वह माह जुलाई 2023 में अपने मोबाईल से फेसबुक सोषल मीडिया अकाउंट चालू किया था, उसी दौरान सोशल मीडिया में उसके द्वारा बच्चों से संबंधित  अश्लील वीडियो को अपलोड किया गया है। आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोबाईल को जप्त किया गया है।

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक राकेश यादव, प्र.आर. राजेश पैंकरा, आर. सुभाष पैंकरा एवं अन्य स्टाफ का योगदान रहा है।