जशपुर : मतपत्र मुद्रण हेतु आमंत्रित निविदा खोली जाएंगी 16 दिसम्बर को
December 4, 2024जशपुर 04 दिसम्बर 2024/ जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा निविदा विज्ञप्ति 11 नवम्बर 2024 के द्वारा नगरपालिकाओं निर्वाचन हेतु मतपत्र मुद्रण हेतु निविदा आमंत्रित की गई थी। उक्त निविदा की तिथि 16 दिसम्बर 2024 दिन सोमवार को दोपहर 2.00 बजे तक वृद्धि की गई है। प्राप्त निविदायें समिति द्वारा 16 दिसम्बर को सायं 3.00 बजे निविदाकर्ता या उनके प्राधिकृत प्रतिनिधियों के समक्ष खोली जाएंगी।