जशपुर : कलेक्टर ने नगर पंचायत क्षेत्र पत्थलगांव में पुष्प वाटिका, बस स्टैंड, धान खरीदी केंद्र, सूता तालाब, छठ घाट आदि का किया निरीक्षण
December 5, 2024साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण कार्य, लाइटिंग व्यवस्था, स्वीकृत कार्यों को गुणवत्तापूर्वक करने के दिए निर्देश
जशपुर 05 दिसंबर 2024/ कलेक्टर रोहित व्यास ने आज नगर पंचायत पत्थलगांव का निरीक्षण कर नगर की साफ-सफाई की व्यवस्था निरंतर बनाए रखने, सौंदर्यीकरण कार्य, लाइटिंग व्यवस्था, सार्वजनिक प्याऊ, शौचालयों की सफाई व्यवस्था और स्वीकृत विकास कार्य को समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
नगरीय क्षेत्र में पुष्प वाटिका का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर श्री व्यास ने यहां पर स्वीकृत सौंदर्यीकरण कार्य को जल्द पूरा करने और वाटिका में अटल परिसर बनाए जाने के काम में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने यहां पर बच्चों को खेलने की सुविधा, कारपेट घास लगाने, दीवालों में कलाकृति की पेंटिंग करने हेतु भी निर्देशित किया। बस स्टैंड का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर श्री व्यास ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं को बढ़ाने, सुलभ शौचालय की साफ सफाई को निरन्तर बनाए रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही व्यापार के लिए कॉम्प्लेक्स को और बेहतर तरीके से निर्माण करने को कहा। बस स्टैंड के समीप इंदिरा गांधी चौक में यात्रियों व बस चालकों की सुविधा और किसी दुर्घटना से बचाव के लिए रिफ्लेक्टर, सोलर ब्लिंकर लगाने एवं चौक के पास हाई मास्ट सोलर लाइट लगाने के भी निर्देश दिए।
धान खरीदी केंद्र के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने समिति प्रबंधक से धान खरीदी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने खरीदी केंद्र में किसानों को शासन के निर्देशानुसार मिलने वाली सभी सुविधाओं को कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। सूता तालाब के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने यहां पर सौंदर्यीकरण कार्य के तहत पाथवे, बेंच लगाने और लाइटिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही तालाब के बगल में बनने वाले मिनी गार्डन को आकर्षक और गुणवत्तायुक्त बनाने के भी निर्देश दिए। इसी तरह ग्राम पंचायत पालीडीह में पूरण तालाब, छठ घाट में पौधे का रोपण करने सहित निरन्तर साफ सफाई रखने के निर्देश दिए।
ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय का अवलोकन के दौरान कलेक्टर ने यहां शिक्षण कार्य, शिक्षकों और छात्रों की संख्या एवं जनभागीदारी समिति के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान पत्थलगांव एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी, एसडीओपी श्री धुर्वेश जायसवाल, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता मोचन कश्यप, तहसीलदार श्री प्रांजल मिश्रा, नगर पंचायत सीएमओ जावेद खान भी मौजूद रहे।