RAIGARH CRIME : घरघोड़ा पुलिस ने की घरघोड़ी जंगल के अंदर कार्यवाही…महुआ पास और अवैध शराब भट्ठी का किया सफाया.

RAIGARH CRIME : घरघोड़ा पुलिस ने की घरघोड़ी जंगल के अंदर कार्यवाही…महुआ पास और अवैध शराब भट्ठी का किया सफाया.

December 5, 2024 Off By Samdarshi News

रायगढ़ : पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर घरघोड़ा पुलिस ने ग्राम घरघोड़ी के जंगल में अवैध शराब निर्माण के ठिकाने पर छापा मारते हुए भारी मात्रा में महुआ पास और तैयार शराब को नष्ट कर दिया। अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ इस सख्त कार्यवाही से क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वालों में हड़कंप मच गया है।

थाना प्रभारी घरघोड़ा, निरीक्षक राम किंकर यादव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जंगल में नदी किनारे हाथ भट्ठी लगाकर महुआ शराब तैयार की जा रही है, पुलिस टीम ने तुरंत घेराबंदी कर कार्यवाही की। शराब निर्माण स्थल गांव से नजदीक होने के कारण पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही आरोपी मौके से फरार हो गये थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाशी ली, जिसमें करीब 30-35 बोरी महुआ पास और तैयार शराब मिला। पूरे माल को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।