सरकारी अस्पताल में मरीजों को दवाइयां नहीं, डॉक्टर मुर्गा पार्टी कर रहे – धनंजय सिंह ठाकुर

सरकारी अस्पताल में मरीजों को दवाइयां नहीं, डॉक्टर मुर्गा पार्टी कर रहे – धनंजय सिंह ठाकुर

December 5, 2024 Off By Samdarshi News

रायपुर/05 दिसंबर 2024। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकारी अस्पताल में मरीजों को दवाइयां नहीं मिल रही, डॉक्टर मुर्गा पार्टी कर रहे। दुर्ग जिला के कन्हारपुरी सरकारी अस्पताल जिसे 10 बजे खुलने के बाद 4 बजे बंद होना था। लेकिन अस्पताल को 2 बजे ही बंद कर वहां मुर्गा पार्टी किया जा रहा था। और यह कोई पहली घटना नहीं है इसके पहले भी दुर्ग जिला के कई सरकारी अस्पतालों में दारू पार्टी, मुर्गा पार्टी की खबरें सामने आई है, उसके बावजूद सरकार इसे सुधारने की दिशा में कोई काम नही किया गया है।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री मीडिया में स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत बताने बड़े-बड़े दावे करते हैं लेकिन हकीकत में स्थिति यह है कि सरकारी अस्पताल सुविधाओं के अभाव से जूझ रहा है अस्पतालों में समय पर चिकित्सक नही मिलते दवाईयां टेस्टिंग किट की कमी है, एक्सरे, सीटी स्किन, एमआरआई, नही हो रहा है ऑक्सीजन, बेड की कमी है। मरीज ईलाज के लिए भटक रहे आयुष्मान योजना में निजी अस्पताल ईलाज नही कर रहे है।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से स्वास्थ्य व्यवस्था संभल नहीं रही है, इसलिए सरकारी अस्पतालों की यह दुर्दशा है। भाजपा की सरकार बनने के बाद स्वास्थ्य व्यवस्था बेपटरी हो गई है। मरीज इलाज के अभाव में भटक रहे हैं, सरकारी अस्पताल में मरीजों का इलाज नहीं हो रहा है। डबल इंजन की सरकार में मरीजों को डबल चोट लग रहा है, एक तो सरकारी अस्पताल में इलाज नहीं हो रहा है, दूसरी ओर आयुष्मान योजना में निजी अस्पताल इलाज नहीं कर रहे।