डाकघर शाखा में गबन करने वाले आरोपी तत्कालीन डाकपाल को किया गया गिरफ्तार

डाकघर शाखा में गबन करने वाले आरोपी तत्कालीन डाकपाल को किया गया गिरफ्तार

December 6, 2024 Off By Samdarshi News

आरोपी द्वारा डाक विभाग के विभिन्न खातों में जमा की गई ₹1,71,400 राशि का किया गया गबन

विभिन्न आरडी खातों में जमा किए गए राशि को खाते में जमा ना कर आरोपी द्वारा कर लिया गया गबन

बलौदाबाजार-भाटापारा/ प्रार्थी योगेश्वर गोधलेकर उप संभागीय निरीक्षक डाकघर बलौदाबाजार द्वारा थाना गिधपुरी में रिपोर्ट दर्ज कराया गया की आरोपी सतपाल बांधे तात्कालिक शाखा डाकपाल तेलासी एवं वर्तमान डाक सहायक प्रधान दुर्ग द्वारा विभिन्न ग्राहकों द्वारा पोस्ट ऑफिस में खुलवाये गए आरडी खाता में जमा की गई कुल राशि ₹1,71,400 को पोस्ट ऑफिस खाते में जमा नहीं कर, गबन कर लिया गया है। कि रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना गिधपुरी में अपराध क्रमांक 69/2022 धारा 409 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में थाना गिधपुरी पुलिस द्वारा विवेचना कार्यवाही करते हुए आरोपी सतपाल बांधे को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा विभिन्न ग्राहकों के पोस्ट ऑफिस शाखा तेलासी में आरडी खाता में जमा की गई रकम को, खाते में जमा ना कर स्वयं उपभोग करते हुए गबन कर लेना स्वीकार किया गया। कि प्रकरण में आरोपी को आज दिनांक 05.12.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपी- सतपाल बांधे उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम तेलासी थाना गिधपुरी