आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की भर्ती: जशपुर में 7 दिसंबर को कार्यशाला
December 6, 2024जशपुर, 06 दिसम्बर 2024/ कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की नियुक्ति के संबंध में 07 दिसम्बर को प्रातः 11.00 बजे जिला पंचायत जशपुर के सभा कक्ष में कार्यशाला आयोजित किया गया है।
महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने उक्त कार्यशाला में आंगनबाडी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया में गठित मूल्यांकन समिति के सदस्यों को उपस्थित होने के लिए कहा है।