जशपुर : आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन 09 से 21 दिसम्बर तक
December 6, 2024शब्दमुडा, भितघरा, पोरतेंगा, लवाकेरा, घाघरा और लोरो बाजारडांड़ में लगाया जाएगा शिविर
जशपुर, 06 दिसम्बर 2024/ कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार आयुष विभाग द्वारा जिले के विभिन्न विकासखण्डों में आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 09 दिसम्बर 2024 को कांसाबेल विकासखण्ड के बाजारडांड़ शब्दमुडा में, 10 दिसम्बर को बगीचा विकासखण्ड के बाजारडांड़ भितघरा में, 12 दिसम्बर को जशपुर विकासखण्ड के बाजारडांड़ पोरतेंगा में, 16 दिसम्बर को फरसाबहार विकासखण्ड के बाजारडांड़ लवाकेरा एवं मनोरा विकासखण्ड के बाजारडांड़ घाघरा में और 21 दिसम्बर को दुलदुला विकासखण्ड के बाजारडांड़ लोरो में प्रातः 10.00 बजे से 4.30 बजे तक शिविर का आयोजन कर अधिक से अधिक आमजन को शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ दिया जाएगा। इस अवसर पर शिविर में रक्त परीक्षण की भी व्यवस्था रहेगी।