स्वर्गीय ओमप्रकाश साय की स्मृति में बगिया में हुआ क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन :  मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने किया टूर्नामेंट का उद्घाटन.

स्वर्गीय ओमप्रकाश साय की स्मृति में बगिया में हुआ क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन :  मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने किया टूर्नामेंट का उद्घाटन.

December 8, 2024 Off By Samdarshi News

जशपुर/कुनकुरी : स्वर्गीय ओमप्रकाश साय की पुण्य स्मृति में स्थानीय बगिया क्षेत्र में एक शानदार क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट स्वर्गीय ओमप्रकाश साय के योगदान और उनके समाज के प्रति सेवाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आयोजित किया गया है। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। इस अवसर पर उन्होंने स्वर्गीय ओमप्रकाश साय के कार्यों और उनके योगदान को याद करते हुए युवाओं को खेल और समाज सेवा की दिशा में प्रेरित किया।

टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में कांसाबेल और तपकरा की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। टॉस जीतकर कांसाबेल ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कांसाबेल के बल्लेबाजों ने निर्धारित 8 ओवर में 7 विकेट खोकर 67 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। टीम के सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी अमन रहे, जिन्होंने दो छक्कों और एक चौके की मदद से 18 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी तपकरा की टीम हालांकि शुरुआती दौर में अच्छे खेल का प्रदर्शन करने में सफल रही, लेकिन समय के साथ दबाव बढ़ने के कारण वह निर्धारित 8 ओवर में 7 विकेट खोकर केवल 53 रन ही बना सकी। इस तरह कांसाबेल की टीम ने 14 रन से जीत दर्ज की और उद्घाटन मैच अपने नाम किया।

इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं, जो बगिया क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से आई हैं। प्रतियोगिता के प्रथम पुरस्कार के रूप में 41,000/- रुपये और द्वितीय पुरस्कार के रूप में 21,000/- रुपये रखे गए हैं। यह पुरस्कार स्थानीय युवाओं की खेल में भागीदारी को बढ़ावा देने और उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से रखा गया है। इस अवसर पर बगिया पंचायत की सरपंच राजकुमारी साय, मंडल अध्यक्ष दिनेश प्रसाद, महामंत्री रवि यादव, जमुना साय, रामबिलास राम तथा अयोजन समिति के देवप्रसाद विश्वकर्मा (अध्यक्ष), अवतार यादव (उपाध्यक्ष), यमन बेहरा (कोषाध्यक्ष), सत्यनारायण (सचिव) सहित समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। सभी ने खेल और सामुदायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए इस आयोजन की सराहना की है।