चर्मरोग से पीडि़त मरीज संर्कीतन निषाद का आयुर्वेद पद्धति से हुआ सफल उपचार
January 21, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
रायगढ़, आयुष विभाग रायगढ़ के अंतर्गत संचालित शासकीय आयुर्वेद औषधालय, रेंगालपाली विकासखण्ड-पुसौर में पदस्थ आयु.चिकि.अधिकारी डॉ. संतोष कुमार गुप्ता ने आयुर्वेद पद्धति से चर्मरोग से पीडि़त मरीज श्री संर्कीतन निषाद का सफल उपचार किया।
ग्राम रेंगालपाली के 82 वर्षीय संर्कीतन निषाद चर्म रोग से कई वर्षो से ग्रसित थे। उन्होंने ग्राम में स्थित औषधालय में डॉक्टर से संपर्क किया तो डॉक्टर ने बताया कि उन्हें क्कह्यशह्म्द्बह्यद्बह्य नाम की बीमारी है, जो कि बहूत जटिल है। उनके हाथ, पैर सहित पूरे शरीर पर काले-काले पड़ गए थे एवं चमड़ी भी मोटी हो गई थी। देखने में भी अजीब सा लगता था। श्री निषाद दिन भर अपने शरीर को खुजलाते रहते थे। डॉक्टर के बताये अनुसार उन्होंने दवा के साथ कुछ परहेज किया एवं एक वर्ष चिकित्सा उपरांत आज वे पूरी तरह से स्वस्थ है और उनका शरीर भी साफ हो गया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन एवं आयुष विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया है।