सरकार गठन क़े एक वर्ष पूर्ण होने पर विभागों द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन, नगरीय निकायों में निकाली गई स्वच्छता रैली
December 9, 2024बलौदाबाजार-भाटापारा, 9 दिसम्बर 2024/ सरकार गठन क़े एक वर्ष पूर्ण होने क़े उपलक्ष्य में विभागों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन 9 से 20 दिसम्बर क़े मध्य किया जाएगा। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री दीपक सोनी क़े मार्गदर्शन में सोमवार को जिले क़े सभी नगरीय निकायों में स्वच्छता सायकिल रैली निकाली गई जिसमें नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग क़े अधिकारी -कर्मचारी एवं स्वच्छता दीदी शामिल हुए। आगामी दिनों में नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा सफाई वाहनो से जिंगल का प्रसारण, सफाई पखवाड़ा का आयोजन, स्वच्छता दीदियों का सम्मलेन, सभी नगरीय क्षेत्रों में आकर्षक सेल्फी जोन तैयार किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी क़े अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एक साल की उपलब्धयों पर क्विज का आयोजन, मेहंदी, रंगोली प्रतियोगिता, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सायकल रैली,सुशासन पर स्लोगन,वाद विवाद, नुककड़ नाटक, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा अमृत सरोवरो पर एक पेड़ माँ क़े. नाम अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण,ग्राम पंचायतों में स्वच्छता पखवाड़ा,बिहान क़ी दीदियों द्वारा सुशासन का संकल्प, सुशासन रंगोली, सुशासन चौपाल, स्वस्थ्य विभाग़ द्वारा ब्लड डोनेशन कैम्प,मितानिन सम्मेलन,स्वास्थ्य परीक्षण शिविर,सहकारिता विभाग द्वारा धान खरीदी केंद्रों में किसान सम्मान कार्यक्रम,आदिवासी विकास विभाग द्वारा छात्रावासों में खेलकूद, क्विज जनजातीय वीरों पर आधारित कार्यक्रम,महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महतारी वंदन क़े लाभार्थियों का सम्मान, आंगनबाड़ी में कुर्सी दौड़, क़ृषि विभाग द्वारा कृषक उन्नति योजना से लाभान्वित किसानों का सम्मान, उन्नत किसानों का सम्मान, कृषक संगोष्ठी, समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग़ कलाकारों, खिलाड़ियों का सम्मान,पुलिस विभाग द्वारा शहीदों क़े परिजनों क सम्मान,नगर सेना क़े जवानों द्वारा श्रमदान, श्रम विभाग द्वारा श्रमिक सम्मलेन, श्रमिकों का सम्मान,वन विभाग द्वारा वन सुरक्षा समितियों का सम्मान,
वृक्षारोपण,पशुपालन विभाग द्वारा गौ पूजन कार्यक्रम, जेल विभाग द्वारा सफाई अभियान में श्रमदान, संगोष्ठी, तकनिकी शिक्षा विभाग द्वारा सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों, आईटीआई में सुशासन पर संगोष्ठी आदि का आयोजन किया जाएगा।