विकास कार्यों के लिए नवगठित नगर पंचायत लाल बहादुर नगर के लिए 1.36 करोड़ मंजूर
December 9, 2024नगरीय प्रशासन विभाग ने 19 कार्यों के लिए स्वीकृत की अनुदान राशि
रायपुर. 9 दिसम्बर 2024/ राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने चार महीने पहले गठित राजनांदगांव जिले के लाल बहादुर नगर नगर पंचायत में विकास कार्यों के लिए एक करोड़ 35 लाख 95 हजार रुपए स्वीकृत किए हैं। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद विभाग ने अधोसंरचना विकास के 19 कार्यों के लिए राशि मंजूरी का आदेश जारी किया है। इनमें लाल बहादुर नगर नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में सीसी रोड निर्माण के 12, आरसीसी नाली निर्माण के चार, आरसीसी पुलिया निर्माण के दो और कार्यालय भवन मरम्मत का एक कार्य शामिल है।
उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव ने चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में अधोसंरचना मद में राज्य के प्रत्येक नगर पंचायत को डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपए की अनुदान राशि देने की घोषणा की थी। इसके अनुपालन में विभाग द्वारा लाल बहादुर नगर नगर पंचायत के लिए करीब एक करोड़ 36 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा है कि हर नगरीय निकाय को उसकी जरूरत एवं मांग के अनुरूप विकास कार्यों और जन सुविधाएं विकसित करने के लिए राशि प्रदान की जा रही है।
नगरीय प्रशासन विभाग ने लाल बहादुर नगर नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में अधोसंरचना मद से एक करोड़ 35 लाख 95 हजार रुपए का यह अनुदान स्वीकृत किया है। विभाग ने सीसी रोड निर्माण के 12 कार्यों के लिए 87 लाख 44 हजार रुपए और आरसीसी नाली निर्माण के चार कार्यों के लिए 17 लाख 30 हजार रुपए मंजूर किए हैं। आरसीसी पुलिया निर्माण के दो कार्यों के लिए तीन लाख 21 हजार रुपए तथा कार्यालय मरम्मत के लिए 28 लाख रुपए की भी स्वीकृति विभाग द्वारा दी गई है।