जशपुर : मनोरा जनपद में हुआ बैंक मेला सम्पन्न, बैंक लिंकेज के तहत् 49 समूहों को 102.50 लाख रूपए का दिया गया लोन

जशपुर : मनोरा जनपद में हुआ बैंक मेला सम्पन्न, बैंक लिंकेज के तहत् 49 समूहों को 102.50 लाख रूपए का दिया गया लोन

December 11, 2024 Off By Samdarshi News

46 स्दस्यों हेतु 55 लाख रूपए का मुद्रा लोन किया गया वितरण

जशपुर 11 दिसम्बर 2024/ कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार जनपद पंचायत मनोरा के सामुदायिक भवन में विगत दिवस बैंक मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान बैंक मेला में बैंक लिंकेज के तहत्  49 स्व सहायता समूह को 1 करोड़ 02 लाख 50 हजार रूपए ऋण राशि एवं मुद्रा लोन के तहत् 46 सदस्यों को  55 लाख रुपये की राशि स्वीकृति कर वितरण किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मेला में बैंक लिंकेज के तहत्  17 समूहों को 25.50 लाख का फ्रेस लोन एवं 32 समूहों को 77 लाख रूपए का रिन्यूअल दिया गया है। इस अवसर पर जनपद सीईओ, एलडीएम, जिला पंचायत से अनामिका, सोनक्यारी के शाखा प्रबंधक विपिन टोप्पो, आस्ता ब्रांच से राजीव, मनोरा ग्रामीण बैंक से अमरेंद्र कुमार, स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक मीनाक्षी, बैंक मित्र, समूह से जुड़े दीदी उपस्थित थे।

Advertisements