जशपुर: नर्सिंग शिक्षक हेतु प्लेसमेंट कैम्प 13 दिसम्बर को
December 12, 2024जशपुर, 12 दिसम्बर 2024/ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जशपुर में जिले के युवाओं हेतु प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 13 दिसम्बर किया जा रहा है। जिसमें जिला जशपुर के तपकरा में नर्सिंग शिक्षक के 08 रिक्त पदों पर कार्य करने हेतु जेआईएनयू वेलफेयर सोसायटी रायगढ़ द्वारा महिला अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। जिसमें बीएससी नर्सिंग अथवा जीएनएम योग्यताधारियों को अवसर प्रदान किया जाएगा। इस हेतु इच्छुक अभ्यर्थी 13 दिसम्बर 2024 को प्रातः 11:30 बजे से अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों, पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड एवं पैन कार्ड के साथ रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जशपुर में उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते हैं।