जशपुर : ग्राम पंचायत आस्ता में विकासखंड स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन, 22 आवेदनों का मौके पर ही किया गया निराकरण

जशपुर : ग्राम पंचायत आस्ता में विकासखंड स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन, 22 आवेदनों का मौके पर ही किया गया निराकरण

December 12, 2024 Off By Samdarshi News

जशपुर, 12 दिसम्बर 2024/ मनोरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत आस्ता में  विगत दिवस विकासखंड स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनि भगत शामिल हुई और ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए कहा गया। उन्होंने सरकार की एक वर्ष की उपलब्धि लोगों को बताते हुए कहा कि शासन पूरी संवेदनशीलता से जनता के हित में काम कर रही है।

जन समस्या निवारण शिविर में जशपुर एसडीएम के मार्गदर्शन में सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग की जानकारी दी गई तथा प्राप्त आवेदन पत्रों का समय पर निराकरण किया गया। शिविर में कुल 30 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 22 का निराकरण किया गया। कृषि विभाग द्वारा पांच कृषकों को गेहूं बीज एवं दवा का वितरण किया गया और तीन किसान क्रेडिट कार्ड दिए गए। शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति भगत, जनपद अध्यक्ष शशि कला मिंज, सरपंच, मनोरा तहसीलदार, जनपद पंचायत सीईओ, जनपद सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशानुसार आमजनों के समस्याओं का समाधान करने हेतु जिले के तहसीलों में विकासखंड स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर लगाया जा रहा है और खण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा मौके पर ही आवेदनों के निराकरण की कार्यवाही भी की जा रही है।