जशपुर कलेक्टर ने जिले के सभी एसडीएम को शिविर लगाकर जन्म-प्रमाण पत्र जारी करने के दिए निर्देश, पालकों को बिचौलिए और दलालों से सावधान रहने के लिए कहा
December 16, 2024एसडीएम को जन्म प्रमाण बनवाने के लिए अवैध वसूली करने वाले व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश
विद्यार्थियों के अपार आई.डी. बनाने के लिए जन्म प्रमाण-पत्र की पड़ रही आवश्यकता
जशपुर, 16 दिसंबर 2024/ कलेक्टर रोहित व्यास ने समस्त विद्यालयों के विद्यार्थियों को अपार आई.डी. बनाने हेतु कई प्रकरणों में जन्म प्रमाणपत्र की आवश्यकता को देखते हुए जन्म प्रमाणपत्र शिविर का आयोजन कर यथाशीघ्र जन्म प्रमाणपत्र जारी करने के निर्देश समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि जन्म प्रमाण बनवाने के लिए शासन द्वारा निर्धारित शुल्क के अलावा किसी भी प्रकार की कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है।
पालकों को जन्म प्रमाण पत्र बनवाने वाले बिचौलिए और लोगों से सावधान रहने का आग्रह किया है। कोई भी व्यक्ति जन्म प्रमाण बनवाने के अवैध वसूली कर रहा है तो उसकी तत्काल सूचना प्रशासन को देने के निर्देश दिए। और सभी एसडीएम को ऐसे अवैध वसूली करने वालों पर तत्काल कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर के जारी निर्देशानुसार जिले के अनेकों विद्यार्थियों का अपार आई.डी. नहीं बनाया जा सका है। अपार आई.डी बनाने के लिए कई प्रकरणों में जन्म प्रमाण-पत्र की आवश्यकता को देखते हुए एसडीएम अपने अपने अनुविभाग अंतर्गत समस्त शैक्षणिक संकुलों में तिथिवार जन्म प्रमाण-पत्र शिविर का आयोजन करते हुये यथाशीघ्र जन्म प्रमाण पत्र जारी करने को कहा गया है।