Big Breaking जशपुर : पंचायत चुनाव के आरक्षण पर फिलहाल ब्रेक, शासन के आदेश से कार्यवाही स्थगित

Big Breaking जशपुर : पंचायत चुनाव के आरक्षण पर फिलहाल ब्रेक, शासन के आदेश से कार्यवाही स्थगित

December 16, 2024 Off By Samdarshi News

जशपुर, 16 दिसंबर। जशपुर जिले में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए आरक्षण प्रक्रिया को फिलहाल रोक दिया गया है। छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय जशपुर द्वारा जारी पत्र क्रमांक / उपसंचा. पंचा. / निर्वा./2024/1357 के अनुसार, छत्तीसगढ़ शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर के पत्र क्रमांक/5735/1773/22-2/2024, दिनांक 16.12.2024 के माध्यम से त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन वर्ष 2024-25 के आरक्षण कार्यवाही हेतु जारी समय सारिणी को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।

यह सूचना जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों (राजस्व), डिप्टी कलेक्टरों, तहसीलदारों और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है।

इस स्थगन के कारणों का अभी खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि कुछ प्रशासनिक या कानूनी कारणों से यह निर्णय लिया गया है। इस स्थगन से पंचायत चुनावों की तैयारियों पर असर पड़ सकता है।

यह खबर जशपुर जिले के पंचायत चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों, स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों और चुनाव प्रक्रिया में रुचि रखने वाले नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

जशपुर जिले में पंचायत चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया कब शुरू होगी, इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। जैसे ही शासन द्वारा कोई नई सूचना जारी की जाएगी, उसे सार्वजनिक किया जाएगा।