जशपुर: कलेक्टर रोहित व्यास की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक, मुख्यमंत्री जनदर्शन के लंबित आवेदनों के त्वरित निस्तारण पर विशेष ज़ोर

जशपुर: कलेक्टर रोहित व्यास की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक, मुख्यमंत्री जनदर्शन के लंबित आवेदनों के त्वरित निस्तारण पर विशेष ज़ोर

December 17, 2024 Off By Samdarshi News

जशपुर 17 दिसम्बर 2024/ कलेक्टर रोहित व्यास ने आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर मुख्यमंत्री जनदर्शन, मुख्यमंत्री के घोषणा, पेंशन के प्रकरण, कलेक्टर जनदर्शन और समय-सीमा के लंबित प्रकरणों का निराकरण गंभीरता से करने के निर्देश दिए और सभी अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित लंबित आवेदनों को स्वयं समीक्षा करने के लिए कहा है।

कलेक्टर ने पीएम जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति को आधार, पीएम जनधन खाता, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, वन अधिकारी पत्र, राशन कार्ड, पीएम आवास, पेंशन सहित अन्य योजना की भी जानकारी ली और छूटे हुए हितग्राहियों को योजना के तहत् लाभान्वित करने के लिए कहा है।

बैठक में जशपुर एसडीएम ओंकार यादव, कुनकुरी एसडीएम नंदजी पण्डेय, पत्थगांव एसडीए सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी, बगीचा सडीएम ऋतुराज बिसेन, फरसाबहार एसडीएम आर.एस.लाल, डिप्टी कलेक्टर सहित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।