वर्दी की गरिमा तार-तार : रायपुर में पुलिसकर्मी का बदमाश के साथ डांस और गले मिलना वायरल, SP ने किया निलंबित
December 17, 2024रायपुर/ रायपुर पुलिस के एक आरक्षक का बदमाश के साथ जन्मदिन मनाना महंगा पड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर, डॉ. लाल उमेद सिंह ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरक्षक को निलंबित कर दिया है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें मौदहापारा थाना क्षेत्र का बदमाश साहिल रक्सेल अपने दोस्तों के साथ सड़क पर जन्मदिन मना रहा है। इस दौरान रक्षित केंद्र रायपुर में पदस्थ आरक्षक निसार खान वर्दी में उस पार्टी में पहुंचे। वीडियो में बदमाश साहिल चाकू से केक काटकर आरक्षक निसार खान को खिलाता हुआ और उनके सामने चाकू लहराते हुए डांस करता हुआ दिख रहा है। आरक्षक निसार खान भी बदमाश को गले लगाते और गाल चुमते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने इस कृत्य को कर्तव्य के प्रति लापरवाही, अनुशासनहीनता और अशोभनीय आचरण मानते हुए आरक्षक निसार खान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।