कमज़ोर नज़र, मजबूत हौसला: जशपुर में बच्चों के लिए मुफ्त नेत्र परीक्षण और चश्मा वितरण, दिखा मानवता का रंग

कमज़ोर नज़र, मजबूत हौसला: जशपुर में बच्चों के लिए मुफ्त नेत्र परीक्षण और चश्मा वितरण, दिखा मानवता का रंग

December 18, 2024 Off By Samdarshi News

माध्यमिक शाला टिकैतगंज से हुआ बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ

110 बच्चों का नेत्र परीक्षण कर 03 बच्चों को वितरण की गई निःशुल्क चश्मा व दवाई

जिले में 21 दिसंबर 2024 तक बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह का किया जाएगा आयोजन

जशपुर 18 दिसम्बर 2024/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सुशासन में राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के तहत् बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह का आयोजन 16 से 21 दिसंबर 2024 तक किया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन जिले के सभी विकासखण्डों में कार्यरत नेत्र सहायक अधिकारियों के द्वारा 16 से 21 दिसंबर 2024 तक शाला में पंजीकृत 06 से 18 वर्ष तक के छात्रों का नेत्र परीक्षण करेंगे तथा दृष्टिदोष पाए गए छात्रों को बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में निःशुल्क चश्मा वितरण किया जाएगा।

इसी तारतम्य में विगत दिवस बाल नेत्र सुरक्षा अभियान का शुभारंभ पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक शाला टिकैतगंज जशपुर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जी. एस. जात्रा के अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर में 110 बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमें 03 बच्चों का रेफक्टिव एरर पाये गया, जिन्हें निःशुल्क चश्मा, दवाई वितरण किया गया।

कार्यक्रम में जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर आर. एस. पैंकरा द्वारा बताया गया कि इस अभियान में शालावार नेत्र सहायक अधिकारियों द्वारा जनजागरूकता फैलाते हुए बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह में नेत्र परीक्षण के अलावा नेत्र सुरक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा पर चर्चा, वाद विवाद प्रतियोगिता एवं विविध गतिविधियों का आयोजन कर नेत्र सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने हेतु का अहवान किया गया। इस शुभारंभ कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक गनपत कुमार नायक, सहायक सलाहकार सत्येन्द्र यादव संकुल समन्वयक श्रीमती ज्योति सिन्हा, प्रभारी प्रधान पाठक अभय एक्का, जिला सचिवीय सहायक खुले प्रसाद यादव, नेत्र सहायक अधिकारी अशीष एक्का, श्रीमति अनुभा एक्का एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।